हरियाणा : फरीदाबाद में विश्व चैम्पियन मुक्केबाज मैरी कॉम के घर चोरी, CCTV में टीवी ले जाते दिखे चोर
फरीदाबाद, 27 सितम्बर। हरियाणा के फरीदाबाद में विश्व चैम्पियन मुक्केबाद एमसी मैरी कॉम के घर चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में 6 लोग घर से सामान चोरी कर कर ले जा रहे हैं। घटना का पता चलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस जल्द ही मामले को सुलझाने का दावा कर रही है।
पिछे 3 वर्षों से फरीदाबाद में रह रहीं मैरी कॉम
उल्लेखनीय है कि दिग्गज बॉक्सर 42 वर्षीय मैरी कॉम फरीदाबाद के सेक्टर 46 के मकान नंबर 300 में पिछले तीन वर्षों से रह रही हैं। पड़ोसियों के अनुसार पिछले दो हफ्ते से मैरी कॉम यहां नहीं है और वो मेघालय के एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए गई हुई हैं। इस बीच 24 सितम्बर की अल सुबह मकान में चोरी हुई, जिसका पता पड़ोसियों को तब चला, जब उन्होंने 26 तारीख को सीसीटीवी फुटेज देखी।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि छह लोग मैरी कॉम के मकान में दाखिल हुए और वहां से सामान चोरी कर फरार हो गए। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस और मैरी कॉम को इसकी सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और विभाग के तमाम आला अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। इस दौरान क्राइम ब्रांच व फॉरेंसिक विभाग की टीमों के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद रही और मामले की जांच शुरू की।
आरोपितों को जल्द पकड़ेंगे
सूरजकुंड एसएचओ प्रह्लाद सिंह ने कहा है कि ‘चोरी की वारदात सामने आई है, इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा और आरोपितों को पकड़ा जाएगा।’
