बिहार में CWC ने पारित किए कई अहम प्रस्ताव पारित : 5 करोड़ हस्ताक्षर अभियान, कई और धमाके किए जाएंगे
पटना, 24 सितम्बर। बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को स्वतंत्रता के बाद पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक आयोजित की गई। बिहार में जल्द ही प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आहूत इस बैठक में आगामी सियासत को लेकर कई एजेंडा तय किए गए। ‘वोट चोरी’ अभियान को और धार देने की बात कही गई। इसके तहत पांच करोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाकर पार्टी चुनाव आयोग को सौंपने का काम करेगी। इसके अलावा संगठन की मजबूती पर भी अहम प्रस्ताव पारित किए गए और पार्टी की ओर से कई और धमाके करने की बात कही गई।
आज लोकतंत्र की जन्मस्थली बिहार के ऐतिहासिक सदाक़त आश्रम में विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge का वक्तव्य –
1. पटना में हो रही CWC की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है। हम ऐसे समय में मिल रहे हैं, जबकि अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय, दोनों स्तरों पर… pic.twitter.com/yi0plj9L76
— Congress (@INCIndia) September 24, 2025
सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की रही अनुपस्थिति
पटना स्थित सदाकत आश्रम में लगभग पांच घंटे तक चली सीडब्ल्यूसी बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत देशभर के सदस्य शामिल हुए। हालांकि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बैठक में नहीं आईं।
वोट चोरी को बनाया जाएगा अभियान
कांग्रेस महसाचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि पहला प्रस्ताव राष्ट्रीय राजनीति से जुड़ा है जबकि दूसरा बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। पार्टी ‘वोट चोरी अभियान’ चला रही है और चुनाव आयोग को पांच करोड़ से अधिक हस्ताक्षर सौंपे जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के इशारों पर काम कर रहा है।
LIVE: Press Briefing | Congress Working Committee | Patna, Bihar. https://t.co/emxOxioKjI
— Congress (@INCIndia) September 24, 2025
तेलंगाना की तरह बिहार में भी बनेगी सरकार
केसी वेणुगोपाल ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के संदर्भ में दिलचस्प आधार पेश किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस कार्यसमिति बैठक के दो माह बाद सरकार बनी थी। उसी प्रकार बिहार में भी बैठक के दो माह के अंदर सरकार बनेगी।
सीएम फेस पर सस्पेंस बरकरार
फिलहाल आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर कांग्रेस ने सस्पेंस बरकरार रखा। मीडिया से बातचीत में पार्टी के सभी वरीय नेता सीएम फेस के सवाल पर बोलने से बचते रहे। बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि अभी यह सवाल नहीं है। अभी सवाल है कि वोट चोरी कैसे रोकें। समझा जाता है कि कांग्रेस द्वारा तेजस्वी यादव को सीएम फेस नहीं घोषित करने पर आरजेडी में बेचैनी देखी जा रही है।
कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में पारित प्रस्ताव
📍 पटना, बिहार pic.twitter.com/xrXlJld3Qk
— Congress (@INCIndia) September 24, 2025
कूटनीतिक मोर्चे पर सरकार विफल
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कूटनीति पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति विफल रही है। उन्होंने अमेरिका, चीन और सऊदी अरब की पाकिस्तान से बढ़ती नजदीकियों का हवाला दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि पड़ोसी देश के साथ भारत के रिश्ते अच्छे नहीं हैं और कूटनीतिक मोर्चो पर सरकार विफल साबित हुई है। उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी को देश की अर्थव्यवस्था पर दो बड़े धक्के बताया और जीएसटी 2.0 की मांग दोहराई।
राहुल व खरगे के दबाव से भाजपा ने जातिगत जनगणना को स्वीकृति दी
जयराम रमेश ने कहा, ‘बिहार में कांग्रेस की पहल पर जातीय सर्वे हुआ, लेकिन केंद्र ने संवैधानिक मान्यता देने से परहेज किया। बिहार में 65% आरक्षण देने की बात कही गई थी, लेकिन केंद्र की सरकार ने उसे संरक्षण नहीं दिया। जब हमारी सरकार थी तो हमने तमिलनाडु में आरक्षण देने का काम किया था। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के दबाव की वजह से भाजपा ने जातिगत जनगणना को स्वीकृति दी है।’
बिहार में औद्योगीकरण कांग्रेस की देन – कन्हैया कुमार
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार ने बिहार में औद्योगीकरण का काम किया। बिहार में आज जो भी औद्योगिक संस्थाएं दिख रही है, वे कांग्रेस पार्टी की देन हैं। बिहार में जो वोट चोरी से सरकार बनेगी, वह रोजगार चोरी करने का काम करेगी और जमीन चोरी का काम भी करेगी। वोट चोरी को हम अभियान बनाने जा रहे हैं और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वह आंदोलन में साथ आए।’
