1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. एशिया कप क्रिकेट : टीम इंडिया ने सुपर 4 में भी पाक को दी पटखनी, अभिषेक-गिल की तेज शतकीय भागीदारी के बाद तनिक संघर्ष करना पड़ा
एशिया कप क्रिकेट : टीम इंडिया ने सुपर 4 में भी पाक को दी पटखनी, अभिषेक-गिल की तेज शतकीय भागीदारी के बाद तनिक संघर्ष करना पड़ा

एशिया कप क्रिकेट : टीम इंडिया ने सुपर 4 में भी पाक को दी पटखनी, अभिषेक-गिल की तेज शतकीय भागीदारी के बाद तनिक संघर्ष करना पड़ा

0
Social Share

दुबई, 21 सितम्बर। ओपनरद्वय अभिषेक शर्मा (74 रन, 39 गेंद, पांच छक्के, छह चौके) व शुभमन गिल (47 रन, 28 गेंद, आठ चौके) की तूफानी पारियां और उनके बीच विद्युतीय अंदाज में निभी 105 रनों की साझेदारी अंततः टीम इंडिया के काम आई, जिसने प्रारंभिक लीग के बाद रविवार को खेले गए सुपर 4 मुकाबले में भी पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया और एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में अपना अजेय क्रम जारी रखा।

इस मुकाबले में भी भारतीय खिलाड़ियों ने विपक्षियों से हाथ नहीं मिलाया

दिलचस्प तो यह रहा कि प्रारंभिक लीग मैच की ही भांति इस मुकाबले में भी टास के वक्त भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी समकक्ष सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया और मैच के बाद भी भारतीय टीम विपक्षी खिलाड़ियों से शेक हैंड किए बिना पैविलेयन लौट गई।

भाग्यशाली साहिबजादा के पचासे से पाकिस्तान 171 रनों तक पहुंचा था

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पाकिस्तान ने दो जीवनदान का सहारा पाने वाले ओपनर साहिबजादा फरहान के अर्धशतक (58 रन, 35 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) एवं अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी अंशदानों से 20 ओवरों में पांच विकेट पर 171 रन बनाए थे।

तिलक व पंड्या ने भारतीय जीत को दिया अंतिम स्पर्श

जवाब में अभिषेक-गिल की भागीदारी टूटने के बाद भारत को तनिक संघर्ष करना पड़ा। हालांकि तिलक वर्मा (नाबाद 30 रन, 19 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व हार्दिक पंड्या (नाबाद सात रन, सात गेंद, एक चौका) ने धैर्य नहीं खोया और उनकी टीम ने 18.5 ओवरों में चार विकेट पर 174 बनाने के साथ पूर्ण अंक अर्जित कर लिए।

तिलक ने शाहीन की लगातार गेंदों पर छक्का और फिर विजयी चौका जड़ा

इनमें तिलक ने अंतिम क्षणों में आक्रामक अंदाज दिखाया। उन्होंने 18वें ओवर में फहीम अशरफ (1-31) पर छक्का जड़ा और फिर अगले ओवर में शाहीन शाह अफरीदी (0-40) की लगातार गेंदों पर छक्का व चौका जड़ते हुए सात गेंदों के रहते दल की जीत को अंतिम स्पर्श दे दिया।

अभिषेक व शुभमन ने 59 गेंदों पर तोड़ दिए 105 रन

देखा जाए तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक व गिल ने जब 59 गेंदों पर ही 105 रन तोड़ दिए तो एकबारगी लगा कि भारत आसान जीत की ओर बढ़ चला है। लेकिन फहीम अशरफ ने गिल को बोल्ड मारने के साथ यह भागीदारी तोड़ी तो पाक टीम की ओर से सर्वाधिक प्रभावित करने वाले गेंदबाज हारिस रउफ (2-26) ने अगले ही ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव को खाता नहीं खोलने दिया।

स्कोर कार्ड

उधर अबरार अहमद (1-42) ने 13वें ओवर में 123 के योग पर अभिषेक की पराक्रमी पारी का अंत किया। तिलक का साथ देने आए संजू सैमसन (13 रन, 17 गेंद, एक चौका) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके और 17वें ओवर में रउफ के दूसरे शिकार बन गए (4-148)। उस वक्त भारत को 20 गेंदों पर 24 रनों की दरकार थी। खैर, हार्दिक पंड्या ने सामने पड़ी पहली ही गेंद पर चौके के साथ खाता खोला। फिर तिलक ने बाकी काम पूरा किया।

साहिबजादा व सईम अयूब के बीच 72 रनों की तेज भागीदारी

इसके पूर्व पाकिस्तानी पारी में हार्दिक पंड्या (1-29) ने तीसरे ही ओवर में ओपनर फखर जमां (15 रन, नौ गेंद, तीन चौके) को लौटा दिया (1-21)। लेकिन साहिबजादा ने, जिनका पहले ही ओवर में पंड्या की तीसरी गेंद पर अभिषेक ने कैच टपका दिया था, अभिषेक के ही हाथों दूसरा जीवनदान पाने का लाभ उठाया और सईम अयूब (21 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग 49 गेंदों पर 72 रनों की तेज भागीदारी कर दी।

फरहान की अजीब हरकत, पचासा पूरा करने के बाद किया गन सेलिब्रेशन

साहिबजादा ने अपनी पारी के दौरान एक अजीब हरकत भी की, जब 10वें ओवर में अक्षर पटेल पर छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा करते ही उन्होंने अपना बल्ला बंदूक की शक्ल में तानकर गन सेलिब्रेशन किया। इसके बाद क्रिकेट प्रशंसकों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। हालांकि अगले ही ओवर मे शिवम दुबे (2-33) की गेंद पर अभिषेक ने अयूब के रूप में अपना पहला कैच पकड़ा। इसी गेंदबाज ने 15वें फरहान को भी अपना दूसरा शिकार बनाया (4-115)।

पाक बल्लेबाजों ने अंतिम 4 ओवरों में जोड़े 50 रन

फरहान से पहले हुसैन तलत (10) को कुलदीप यादव (1-31) निबटा चुके थे। फिलहाल मोहम्मद नवाज (21 रन, 19 गेंद, एक छक्का, एक चौका), कप्तान सलमान आगा (नाबाद 17 रन, 13 गेंद, एक छक्का) व फहीम अशरफ (नाबाद 20 रन, आठ गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने स्लाग ओवरों में तेज हाथ दिखाते हुए दल को 170 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान अंतिम चार ओवरों में 50 रन जुड़े।

भारत की अब 24 सितम्बर को बांग्लादेश से मुलाकात

भारत की सुपर 4 में अगली भिड़ंत 24 सितम्बर को बांग्लादेश से दुबई में ही होगी, जिसने शनिवार को श्रीलंका पर एक गेंद के रहते चार विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी। वहीं सोमवार के विश्राम के बाद पाकिस्तान 23 सितम्बर को अबु धाबी में श्रीलंका से अपना दूसरा मैच खेलेगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code