1. Home
  2. राज्य
  3. राहुल का सत्ता का सपना 2047 तक पूरा होने वाला नहीं, केशव मौर्य ने विपक्ष पर बोला जोर हमला
राहुल का सत्ता का सपना 2047 तक पूरा होने वाला नहीं, केशव मौर्य ने विपक्ष पर बोला जोर हमला

राहुल का सत्ता का सपना 2047 तक पूरा होने वाला नहीं, केशव मौर्य ने विपक्ष पर बोला जोर हमला

0
Social Share

लखनऊ, 19 सितंबर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी पर गांधी खानदान का जन्मसिद्ध अधिकार मान लिया है मगर सत्ता के आने का उनका यह ख्वाब 2047 तक पूरा होने वाला नहीं है।

लखनऊ विश्वविद्यालय में एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मौर्य ने कहा कि कभी भूकंप लाने की बात की जाती है, कभी एटम बम फोड़ने की बात की जाती है, तो कभी हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात की जाती है। इतनी व्याकुलता सत्ता के बिना दुनिया के अंदर किसी भी विपक्ष के नेता के अंदर देखने को नहीं मिलती है।

उन्होंने कहा ” प्रधानमंत्री की कुर्सी पर गांधी खानदान का अपना जन्मसिद्ध अधिकार जैसे मान लिया है। इसीलिए ऐसा एटम बम लाते हैं, ऐसा हाइड्रोजन बम लाते हैं कि वो टांय टांय फिस्स हो जाता है। उसकी आवाज भी कहीं सुनाई नहीं देती है।”

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अंदर कांग्रेस, यूपी में समाजवादी पार्टी और राजद बिहार के अंदर अवसाद के शिकार हो गए हैं। मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। सत्ता के बिना यह जी नहीं सकते, जैसे पानी के बाहर मछली नहीं जिंदा रह सकती है। इस प्रकार के बयान गैर जिम्मेदाराना है, घटिया है, इनको हम नकारते हैं। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यदि कोई शिकायत है किसी संस्था से, शिकायत है किसी व्यवस्था से, तो इसकी लिखित शिकायत करना चाहिए। केवल टीवी में दिखें, अखबार में छपे, सोशल मीडिया में चले, इसके लिए इस प्रकार का बयान देना, जिससे देश में अराजकता फैल जाए, देश का माहौल खराब हो जाए। देश की सत्ता राहुल गांधी को मिल जाए, गलत है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनका सपना 2047 तक पूरा होने वाला नहीं है। विकसित भारत बनने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में, भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में, एनडीए की सरकार देश में है, बिहार में है, उत्तर प्रदेश में है और रहेगी। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व वोट चोरी का आरोप चुनाव आयोग पर लगाए जाने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि देश के युवा, विद्यार्थी और जेन-जी, संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code