हांगकांग ओपन बैडमिंटन : आयुष शेट्टी का बड़ा उलटफेर, लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग भी क्वार्टर फाइनल में
हांगकांग, 11 सितम्बर। भारत के उदीयमान शटलर आयुष शेट्टी ने गुरुवार को यहां हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व चैम्पियनशिप 2023 के रजत पदक विजेता जापान के कोडाई नाराओका को तीन गेमों तक खिंचे मुकाबले में हराकर पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
आयुष ने जापानी दिग्गज कोडाई नाराओका को दी शिकस्त
गत जून में यूएस ओपन सुपर 300 का खिताब जीतने वाले कर्नाटक के 20 वर्षीय खिलाड़ी ने हांगकांग कोलिजियम के कोर्ट नंबर एक पर अपनी आक्रामक शैली और बेहतरीन कोर्ट कवरेज का प्रदर्शन करते हुए जापानी शटलर को 72 मिनट की कश्मकश में 21-19, 12-21, 21-14 से हराया। बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप 2023 के कांस्य पदक विजेता आयुष का क्वार्टर फाइनल में सामना हमवतन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से होगा।
Upset in Hong Kong!🥁💪
One of the biggest upsets of the day! 🇮🇳 Ayush Shetty stuns 5th seed Kodai Naraoka (JPN) 21-19, 12-21, 21-14 in a 72-min thriller to storm into the quarterfinals🔥🏸 #Badminton #TeamIndia pic.twitter.com/Agy6oz1kCs— BAI Media (@BAI_Media) September 11, 2025
लक्ष्य ने हमवतन प्रणय को तीन गेमों के संघर्ष में हराया
इससे पहले लक्ष्य सेन छह महीने में पहली बार किसी शीर्ष बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर प्रतियोगिता के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जबकि विश्व नंबर नौ सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी इस 500,000 डॉलर इनामी टूर्नामेंट के पुरुष युगल के अंतिम आठ में जगह बनाई।
विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता और वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज लक्ष्य ने कोर्ट नंबर दो पर दूसरे दौर में हमवतन एचएस प्रणय को 68 मिनट तक तक चले संघर्ष के पश्चात 15-21, 21-18, 21-10 से हराया। इस सत्र में चोटों और खराब फॉर्म से जूझ रहे लक्ष्य ने आखिरी बार मार्च में ऑल इंग्लैंड सुपर 1000 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और मकाऊ ओपन सुपर 300 में भी इसी चरण तक पहुंचे थे, लेकिन इसके अलावा उन्हें शुरुआती दौर में ही बाहर होना पड़ा था।
वहीं सात्विक और चिराग की आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने कोर्ट नंबर एक पर पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए थाईलैंड के पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तीरात्साकुल को 63 मिनट तक चले मुकाबले में 18-21, 21-15, 21-11 से हराया। पिछले माह विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले सात्विक और चिराग का अगला मुकाबला मलेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप से होगा।
आयुष व नाराओका का मुकाबला उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा
आयुष ने नाराओका के खिलाफ शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया। शुरुआती गेम में मुकाबला उतार-चढ़ाव भरा रहा, जब वह 2-5, 9-12 और 13-15 से पीछे चल रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने तेज स्मैश से दबाव बनाना जारी रखा और आखिर में यह गेम 21-19 से जीत लिया। नाराओका ने दूसरे गेम में वापसी की और इंटरवल तक 11-5 की बढ़त बना ली और इसके बाद इसे बरकरार रखते हुए मैच बराबर कर दिया।
Kodai Naraoka 🇯🇵 goes up against Ayush Shetty 🇮🇳 in a thrilling encounter. #BWFWorldTour #HongKongOpen2025 pic.twitter.com/qJoDqklk1l
— BWF (@bwfmedia) September 11, 2025
आयुष ने निर्णायक गेम में धैर्य बनाए रखा और जल्द ही 8-4 की बढ़त बना ली। उन्होंने अपने तीखे स्मैश से फ्रंट कोर्ट पर दबदबा बनाया और नाराओका को गलतियां करने पर मजबूर करके अपनी बढ़त को 17-10 तक पहुंचा दिया। इसके बाद जापानी खिलाड़ी की गलती से आयुष को आठ मैच प्वॉइंट मिले। उन्होंने दो प्वॉइंट गंवाकर यादगार जीत दर्ज की।
