1. Home
  2. technology
  3. गूगल सर्च का AI मोड अब हिन्दी में भी होगा उपलब्ध
गूगल सर्च का AI मोड अब हिन्दी में भी होगा उपलब्ध

गूगल सर्च का AI मोड अब हिन्दी में भी होगा उपलब्ध

0
Social Share

नई दिल्ली, 9 सितम्बर। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रयोग पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है। इस क्रम में दिग्गज टेक्नोलॉजी कम्पनी गूगल ने भी सर्च में हिन्दी में एआई मोड शुरू कर दिया है। यह वैश्विक स्तर पर सभी हिन्दी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। कम्पनी ने बताया कि इस अपटेड के साथ यूजर्स, लंबे एवं कठिन और हल्के-फुल्के सवाल हिन्दी में पूछ सकते हैं और इसका जवाब हिन्दी में दिया जाएगा।

कम्पनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘हमने हाल ही में इसे भारत में अंग्रेजी में लॉन्च किया है और कठिन प्रश्नों को संभालने की इसकी क्षमता पर हमें शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हम अगला कदम उठाते हुए बेहद उत्साहित हैं और आज से हम दुनियाभर के उपयोगकर्ताओं के लिए हिन्दी में एआई मोड शुरू कर रहे हैं।’ एआई मोड को ऐसे प्रश्नों के उत्तर देने के लिए डिजाइन किया गया है जिनके उत्तर खोजने के लिए सामान्यतः कई बार सर्च करना पड़ता है।

गूगल सर्च में प्रोडक्ट मैनेजमेंट की उपाध्यक्ष हेमा बुधराजु ने कहा, ‘एआई सर्च को और भी उपयोगी और गूगल से कुछ भी सवाल करने को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना रहा है। हम एआई मोड को हिन्दी में लाने को लेकर उत्साहित हैं और यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि लोग इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘दुनियाभर के लोगों के लिए सर्च को एक बेहतरीन अनुभव बनाना सिर्फ अनुवाद से कहीं ज्यादा है। इसके लिए स्थानीय ज्ञान और संदर्भ की गहरी समझ की जरूरत होती है, और जेमिनी 2.5 की एडवांस मल्टीमॉडल और रीजनिंग क्षमताएं हमें भाषा को बेहतर ढंग से समझने में मदद करती हैं।’

एआई मोड अपनी क्षमताओं से यूजर्स के कठिन सवालों को भी समझने में सक्षम है। यह बागवानी, सुगंधित एवं रात में खिलने वाले फूलों और विशेष वातावरण जैसे अनुरोधों की बारीकियों और जटिलताओं को समझ सकता है और घरेलू बागवानी के लिए अनुकूलित सुझाव प्रदान कर सकता है।

गूगल ने कहा कि इस लॉन्च से यूजर्स को बेहतर सर्च अनुभव, सूचना तक आसान पहुंच और अपनी पसंदीदा भाषाओं में जानकारी तलाशने का अधिक आसान तरीका मिलेगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code