1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. शिक्षक दिवस पर सीएम योगी का बड़ा तोहफा – यूपी के सभी शिक्षकों को अब मिलेगा कैशलेस इलाज
शिक्षक दिवस पर सीएम योगी का बड़ा तोहफा – यूपी के सभी शिक्षकों को अब मिलेगा कैशलेस इलाज

शिक्षक दिवस पर सीएम योगी का बड़ा तोहफा – यूपी के सभी शिक्षकों को अब मिलेगा कैशलेस इलाज

0
Social Share

लखनऊ, 5 सितम्बर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर राज्य के सभी शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने घोषणा की कि अब सभी शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का लाभ शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइया को भी मिलेगा। सीएम योगी के इस कदम से प्रदेश के नौ लाख परिवार लाभान्वित होंगे।

शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय भी बढ़ेगा

सीएम योगी ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय भी बढ़ाया जाएगा। इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। गौरतलब है कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और वित्त पोषित विद्यालयों के शिक्षक लंबे समय से सरकार से मेडिकल सुविधा और कैशलेस इलाज की मांग कर रहे थे।

81 शिक्षकों का हुआ सम्मान

लोकभवन सभागार में शिक्षक दिवस पर बेसिक और माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के कुल 81 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें बेसिक शिक्षा के 66 और माध्यमिक शिक्षा के 15 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा से जुड़े 5-5 प्रधानाचार्य और शिक्षकों को सम्मान स्वरूप 25 हजार की धनराशि, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और अंग वस्त्र भेंट किया।

शिक्षक, समाज और बच्चों के लिए आदर्श – गुलाब देवी

इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में नकल पर पूरी तरह नकेल लगी है। नकल माफिया अब पराजित हैं और पकड़े जाने पर उन्हें एक करोड़ रुपये का जुर्माना और आजीवन कारावास का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थी को विद्वान बनाता है और गुरु विद्यार्थी को महान। शिक्षक वस्तुतः समाज और बच्चों के लिए आदर्श हैं।

बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि सरकार बच्चों को आधुनिक पद्धति से बिना भेदभाव शिक्षा प्रदान कर रही है। स्मार्ट क्लास, अच्छे शिक्षक और गुणवत्तापूर्ण कंटेंट के माध्यम से बच्चों को समान शिक्षा मिल रही है। सरकार बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

बेसिक शिक्षा के इन शिक्षकों का हुआ सम्मान

बेसिक शिक्षा विभाग से भदोही के सहायक अध्यापक संतोष कुमार सिंह, मेरठ से सहायक अध्यापिका रेनू सिंह, लखीमपुर खीरी से सहायक अध्यापिका मोहिनी श्रीवास्तव, प्रयागराज से सहायक अध्यापिका डॉ. रीना मिश्रा, गोरखपुर से सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार सिंह शामिल रहे।

वहीं माध्यमिक शिक्षा से जुड़े हमीरपुर के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्त, गाजियाबाद की अध्यापिका वाणिज्य कोमल त्यागी, बरेली से प्रधानाचार्य चमन जहां, जौनपुर से प्रधानाचार्य जंगबहादुर, गोरखपुर के विज्ञान अध्यापक डॉ. वीरेन्द्र कुमार पटेल को मुख्यमंत्री ने मंच से सम्मानित किया।

2204 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को मिला टैबलेट

इस अवसर पर प्रदेश के 2204 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को टैबलेट वितरण किया गया। इनमें महोबा से सरगम खरे और ज्ञानवंत सिंह, प्रयागराज के धर्मेंद्र कुमार, चंदौली के राजेश यादव और गाजियाबाद की डॉ. विभा चौहान को मुख्यमंत्री द्वारा मंच से टैबलेट दिया किया गया।

1236 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण

सीएम योगी ने प्रदेश के 1236 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित स्मार्ट क्लास का भी लोकार्पण किया और पांच विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को इस बावत मंच से प्रमाण पत्र प्रदान किया। इनमें बांदा के अजय प्रकाश सिंह, गाजीपुर के दिनेश यादव, गोरखपुर की किरणमई तिवारी, ललितपुर की अंजना वर्मा और गोरखपुर से विश्वप्रकाश सिंह शामिल थे।

एनसीईआरटी की कई किताबों का लोकार्पण

सम्मान समारोह के दौरान एनसीईआरटी द्वारा तैयार की गई बाल कहानी संग्रह ‘गुल्लक’, ‘बाल वाटिका’ हस्त पुस्तिका, शैक्षिक नवाचारों के संकलन की पुस्तिका ‘उद्गम’ का विमोचन और उद्गम के डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया गया। ‘गुल्लक’ के माध्यम से शिक्षक विद्यार्थियों के ज्ञान को सहज और रोचक बनाने के साथ साथ नैतिक व मानवीय मूल्यों को विकसित करने में सफल हो सकेंगे।

पुस्तक ‘उद्गम’ में शिक्षकों द्वारा विद्यालयों में किये जा रहे नवाचारों के उत्कृष्ट प्रयासों को समाहित किया गया है। इसके अलावा बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समर कैम्प और वृक्षारोपण से संबंधित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन हुआ। समारोह की शुरुआत जनता गर्ल्स आलमबाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code