दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड, हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटाला का है मामला
नई दिल्ली, 26 फरवरी। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री व आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। आप नेता के घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। जांच एजेंसी की यह कार्रवाई दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में सरकारी अस्पतालों के निर्माण से संबंधित हजारों करोड़ रुपये के कथित घोटाले के मामले को लेकर की जा रही है।
दिल्ली की एंटी करप्शन ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के कार्यकाल के दौरान अस्पतालों से जुड़ी एक परियोजना में बड़े पैमाने पर पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज व सत्येंद्र जैन के खिलाफ जून में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया था। जुलाई के महीने में प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में केस दर्ज किया।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के मुताबिक, वर्ष 2018-19 में कुल 5,590 करोड़ रुपये की लागत से 24 अस्पतालों के निर्माण (11 नए और 13 पुराने अस्पतालों का विस्तार) की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी, लेकिन ये परियोजनाएं तय समय तक पूरी नहीं हो पाईं और उनकी लागत भी कई गुना बढ़ गई।
गुप्ता ने शिकायत में कहा था कि सितंबर 2021 में 6 महीने में बनने वाले 7 आईसीयू अस्पताल (6,800 बेड) 1,125 करोड़ की लागत से मंजूर हुए थे, लेकिन उसमें जून 2025 तक केवल 50% काम ही पूरा हुआ और खर्च 800 करोड़ तक पहुंच गया। इसके अलावा LNJP अस्पताल की नई इमारत की लागत भी 465 करोड़ से बढ़कर 1,125 करोड़ हो गई है।
जानबूझकर देरी का आरोप
94 पॉलिक्लिनिक की योजना 168 करोड़ में बनी थी, लेकिन 220 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी सिर्फ 52 पॉलिक्लिनिक ही बन पाए। वित्तीय पारदर्शिता से बचने के लिए हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम को भी जानबूझकर रोका गया और कम लागत वाले NIC के ई-हॉस्पिटल जैसे विकल्पों को नजरअंदाज किया गया।
मामले की जांच कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो ने मई में खुलासा किया है कि परियोजनाओं की लागत बढ़ाई गई, उसमें जानबूझकर देरी की गई। साथ ही फंड का दुरुपयोग भी किया गया, जिससे सरकार को भारी नुकसान हुआ।
