पीएम मोदी ने गृह राज्य गुजरात में 5,400 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात
अहमदाबाद, 25 अगस्त। गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें रेलवे, सड़क, बिजली, आवास और शहरी बुनियादी ढांचा शामिल हैं।
अहमदाबाद के विकास कार्यक्रम में अपने परिवारजनों से मिले अपार आशीर्वाद ने नई ऊर्जा से भर दिया है। pic.twitter.com/XDz7q5mG27
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2025
रेलवे के लिए 1,400 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं समर्पित की गईं। इनमें 65 किमी लंबे महेसाना-पालनपुर रेल लाइन का डबलिंग कार्य (530 करोड़ रुपए), 37 किमी कलोल-कड़ी-कटोसन रोड लाइन का गेज परिवर्तन और 40 किमी बिचराजी-रणुज रेल लाइन (860 करोड़ रुपए) शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, इन कामों से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, माल ढुलाई आसान होगी और उत्तर गुजरात की आर्थिक कड़ियां मजबूत होंगी।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर कटोसन रोड से साबरमती तक यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह सेवा धार्मिक स्थलों और स्थानीय बाजारों तक पहुंच आसान करेगी। इसके अलावा, उन्होंने बिचराजी से कार-लोडेड मालगाड़ी सेवा की शुरुआत की, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और नए रोजगार के अवसर बनेंगे। सड़क परियोजनाओं में पीएम मोदी ने वीरमगाम-खुदाद-रामपुरा रोड चौड़ीकरण का उद्घाटन किया। साथ ही अहमदाबाद-महेसाना-पालनपुर मार्ग पर छह लेन के वाहन अंडरपास और अहमदाबाद-वीरमगाम मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास किया। अधिकारियों ने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स से ट्रैफिक जाम कम होगा और औद्योगिक एवं क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने बिजली क्षेत्र में उत्तर गुजरात विज कम्पनी लिमिटेड (UGVCL) के तहत अहमदाबाद, महेसाना और गांधीनगर में 1,000 करोड़ रुपए से अधिक की बिजली वितरण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। ये योजनाएं रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत लागू की जा रही हैं। इनसे ट्रांसमिशन लॉस घटेंगे, खराब मौसम में बिजली कटौती कम होगी और सुरक्षा मानकों को अपग्रेड किया जाएगा।
पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रामापीर नो टेकरी, सेक्टर-3 में पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत झुग्गी पुनर्वास परियोजना का भी उद्घाटन किया। इसके जरिए शहरी गरीब परिवारों को बेहतर आवास मिलेगा। साथ ही अहमदाबाद में सरदार पटेल रिंग रोड चौड़ीकरण और पानी व सीवरेज व्यवस्था को मजबूत करने वाली परियोजनाओं की नींव रखी।
सुशासन सुधारों की दिशा में मोदी ने अहमदाबाद पश्चिम में नया स्टाम्प्स और रजिस्ट्रेशन भवन और गांधीनगर में राज्य स्तरीय डेटा स्टोरेज सेंटर का भी शुभारंभ किया। इनसे नागरिक सेवाएं सरल होंगी और गुजरात की डिजिटल गवर्नेंस क्षमता मजबूत होगी। इससे पहले गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का अहमदाबाद एयरपोर्ट से रोड शो के दौरान भव्य स्वागत हुआ। हजारों लोग तिरंगे लहराते और नारे लगाते सड़कों पर खड़े दिखाई दिए।
