1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली जा रहे Air India के विमान में आई खराबी, चेन्नई में कराई गई लैंडिंग, कई सांसद थे सवार, बोले केसी वेणुगोपाल- हम भाग्य से बच गए
दिल्ली जा रहे Air India के विमान में आई खराबी, चेन्नई में कराई गई लैंडिंग, कई सांसद थे सवार, बोले केसी वेणुगोपाल- हम भाग्य से बच गए

दिल्ली जा रहे Air India के विमान में आई खराबी, चेन्नई में कराई गई लैंडिंग, कई सांसद थे सवार, बोले केसी वेणुगोपाल- हम भाग्य से बच गए

0
Social Share

नई दिल्ली, 11 अगस्त। तिरुवनंतपुरम। तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के एक विमान को तकनीकी समस्या के कारण चेन्नई में लैंड कराना पड़ा। एयरबस ए320 विमान द्वारा संचालित उड़ान संख्या AI2455 दो घंटे से ज्यादा समय तक हवा में रही।जानकारी के अनुसार इस फ्लाइट में पांच सांसद भी मौजूद थे। केसी वेणुगोपाल, कोडिक्कुनिल सुरेश, अडूर प्रकाश, के. राधाकृष्णन और रॉबर्ट ब्रूस इस विमान से दिल्ली जा रहे थे। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एआई2455 के चालक दल ने संदिग्ध तकनीकी दिक्कत और खराब मौसम के कारण विमान को एहतियातन चेन्नई की ओर मोड़ दिया।”

फ्लाइटराडार24 से मिली जानकारी के अनुसार, विमान ने रात 8 बजे के बाद तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी और रात लगभग 10.35 बजे चेन्नई पहुंचा। बता दें कि इस विमान में 5 सांसद- केसी वेणुगोपाल, कोडिक्कुनिल सुरेश, अडूर प्रकाश, के. राधाकृष्णन और रॉबर्ट ब्रूस दिल्ली जा रहे थे। लैंडिंग के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस घटना को एक बड़ी दुर्घटना से ‘बाल-बाल बचने’ जैसा बताया।

  • केसी वेणुगोपाल वेणुगोपाल ने बयां किया 3 घंटे का खौफनाक हाल

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, ”तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2455, जिसमें मैं, कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे, आज हादसे के बहुत करीब पहुंच गई। उड़ान पहले देरी से शुरू हुई। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही तेज झटके (टर्बुलेंस) लगे। करीब एक घंटे बाद कैप्टन ने बताया कि फ्लाइट में सिग्नल की खराबी है और इसे चेन्नई डायवर्ट किया जा रहा है। करीब दो घंटे तक हम चेन्नई एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाते रहे। पहली बार उतरने की कोशिश में एक डरावना पल आया, जब पता चला कि रनवे पर दूसरा विमान था। कैप्टन ने तुरंत विमान को ऊपर उठाया, जिससे सभी की जान बच गई। दूसरी कोशिश में फ्लाइट सुरक्षित उतरी। हम पायलट की सूझबूझ और किस्मत से बच गए। यात्रियों की सुरक्षा किस्मत पर नहीं छोड़ी जा सकती। मैं DGCA और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से आग्रह करता हूं कि इस घटना की तुरंत जांच करें, जिम्मेदारी तय करें और सुनिश्चित करें कि ऐसी चूक दोबारा कभी न हो।”

  • एयर इंडिया ने क्या जवाब दिया?

वहीं, एयर इंडिया ने X पर केसी वेणुगोपाल की पोस्ट के जवाब में लिखा, ”हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि चेन्नई की ओर फ्लाइट डायवर्ट करने का फैसला सावधानी के तौर पर लिया गया था। क्योंकि विमान में तकनीकी समस्या और खराब मौसम की स्थिति थी। चेन्नई एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग की कोशिश के दौरान चेन्नई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने गो-अराउंड का निर्देश दिया था। यह किसी दूसरे विमान के रनवे पर होने की वजह से नहीं था।”

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code