ट्रंप की नई टैरिफ धमकियों के बीच शेयर बाजार को फिर झटका, सेंसेक्स 308 अंक लुढ़का, निफ्टी में 73 अंकों की कमजोरी
मुंबई, 5 अगस्त। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ धमकियों और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के मद्देनजर निवेशकों में फिर घबराहट दिखी, जिसके चलते एक दिन की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार को फिर झटका लगा और मंगलवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स जहां 308 अंक टूटकर फिर 81,000 के नीचे चला गया वहीं एनएसई निफ्टी 73 अंकों की कमजोरी के साथ 24,700 के नीचे फिसल गया।
सेंसेक्स 80,710.25 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 308.47 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,710.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय 464.32 अंक की गिरावट के साथ सूचकांक 80,554.40 तक जा फिसला था। फिलहाल सेंसेक्स की कम्पनियों में 26 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि चार में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 24,649.45 पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 73.20 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,649.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 132.45 अंक लुढ़क गया था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयर चढ़कर बंद हुए तो 25 लाल निशान पर ठहरे।
निवेशकों को 82,000 करोड़ रुपये का नुकसान
छोटी कम्पनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.27 प्रतिशत नीचे आया जबकि मझोली कम्पनियों का मिडकैप 0.14 प्रतिशत के नुकसान में रहा। गिरावट के बीच बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 448.79 लाख करोड़ रुपये से घटकर 447.97 लाख करोड़ रुपये पर चला गया। इस प्रकार निवेशकों की पूंजी एक सत्र में 82 हजार करोड़ रुपये घट गई। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों को एक सत्र में 82 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
इंडसइंड बैंक में 1.88% की तेजी, अदाणी पोर्ट्स 2.22% गिरा
निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक का स्टॉक 1.88 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके बाद टाइटन कम्पनी में 1.85 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ में 1.4 प्रतिशत, मारुति सुजुकी में 1.4 प्रतिशत और ट्रेंट में 1.31 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।
वहीं अदाणी पोर्ट्स को सबसे ज्यादा 2.22 प्रतिशत का नुकसान हुआ। अदाणी एंटरप्राइजेज में 1.5 प्रतिशत की गिरावट, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.41 प्रतिशत, इंफोसिस में 1.37 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक में 1.29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी इंडिया डिफेंस 0.85 प्रतिशत तक चढ़ा
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर दौड़ाएं तो शेयर मार्केट में आई गिरावट के बावजूद निफ्टी इंडिया डिफेंस 0.85 प्रतिशत तक चढ़ गया। निफ्टी ऑटो में भी 0.37 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इसके विपरीत सबसे ज्यादा 0.96 प्रतिशत की गिरावट निफ्टी ऑयल एंड गैस में देखी गई। इसके बाद निफ्टी फार्मा में 0.83 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.72 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.48 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 0.47 प्रतिशत गिरावट और निफ्टी रियल्टी में 0.46 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
डीआईआई ने 4,386.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,566.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,386.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.02 प्रतिशत टूटकर 68.06 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
