1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर विशेष विमान से रांची लाया गया, मंगलवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर विशेष विमान से रांची लाया गया, मंगलवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर विशेष विमान से रांची लाया गया, मंगलवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

0
Social Share

रांची, 4 अगस्त। झारखंड के महानायक और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर सोमवार की शाम दिल्ली से विशेष विमान के जरिए रांची लाया गया। जैसे ही विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचा, वहां पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ‘शिबू सोरेन अमर रहें’ के नारों से पूरा एयरपोर्ट गूंज उठा।

मोरहाबादी मैदान स्थित सरकारी आवास में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया पार्थिव शरीर

दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री 81वर्षीय शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर एक सजे हुए वाहन में रखा गया, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके छोटे भाई विधायक बसंत सोरेन भी मौजूद थे। पार्थिव वाहन एयरपोर्ट से राजधानी रांची की सड़कों से गुजरते हुए मोरहाबादी मैदान स्थित सरकारी आवास लाया गया, जहां पार्थिव शरीर आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।

सरकारी कार्यक्रम के अनुसार, मंगलवार (5 अगस्त) की सुबह पार्थिव शरीर को पहले राजभवन, फिर पार्टी कार्यालय, और उसके बाद झारखंड विधानसभा ले जाया जाएगा। विधानसभा में पूर्वाह्न 11 बजे राज्य सरकार और विधायकों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद, पार्थिव शरीर को रामगढ़ जिले के नेमरा गांव स्थित उनके पैतृक स्थान पर ले जाया जाएगा। वहां दोपहर तीन बजे आदिवासी रीति-रिवाज और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

झारखंड में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित

इस बीच झारखंड सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। देशभर से श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई राष्ट्रीय नेताओं ने शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code