राहुल गांधी ने फिर लगाया आरोप – कांग्रेस की चुनावी हार के लिए निर्वाचन आयोग जिम्मेदार
आणंद (गुजरात), 26 जुलाई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर निर्वाचन आयोग पक्षपाती होने का आरोप लगाया। राहुल ने यहां ‘संगठन सृजन अभियान’ (पार्टी संगठन को मजबूत करने का अभियान) के तहत कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में अपने संबोधन के दौरान चुनाव आयोग को निशाने पर लिया। उन्होंने साथ ही पार्टी के जिला इकाई प्रमुखों को आश्वस्त किया कि चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन करते समय उनकी राय पर भी विचार किया जाएगा।
कांग्रेस के मिशन 2027 को लेकर आयोजित किया गया शिविर
गौरतलब है कि कांग्रेस ने 2027 के राज्य विधानसभा चुनावों को देखते हुए आणंद शहर के पास एक रिसॉर्ट में जिला पार्टी कमेटियों के नवनियुक्त अध्यक्षों के लिए शिविर आयोजित किया है। इस दौरान कांग्रेस के मिशन 2027 को लेकर रूपरेखा तैयार करने के मकसद से आयोजित इस शिविर का समापन 28 जुलाई को होगा।
LoP Shri @RahulGandhi engaged with party workers at District President's Training Camp organised under the 'Sangthan Srujan Abhiyan', fostering meaningful dialogue and nurturing leadership skills.
📍 Anand, Gujarat pic.twitter.com/IJ2qDAXidB
— Congress (@INCIndia) July 26, 2025
इस बीच गुजरात कांग्रेस प्रमुख अमित चावड़ा ने बैठक के बाद बताया कि राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों का मागर्दशन करने के साथ ही आश्वासन दिया है कि पार्टी नेतृत्व पूरी तरह से कार्यकर्ताओं के साथ है। वहं राजकोट जिला कांग्रेस प्रमुख राजदीपसिंह जडेजा ने कहा कि राहुल गांधी ने लोगों से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए कहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि विभिन्न चुनावों के लिए प्रत्याशियों के चयन से पूर्व शहर और जिला इकाई प्रमुखों से विचार-विमर्श किया जाएगा।
चुनाव आयोग पर ‘पक्षपाती अंपायर’ होने का लगाया आरोप
कांग्रेस की सुरेंद्रनगर जिला इकाई के प्रमुख नौशाद सोलंकी बताया कि राहुल गांधी ने क्रिकेट की शब्दावली का प्रयोग करते हुए निर्वाचन आयोग पर ‘पक्षपाती अंपायर’ होने का आरोप लगाया, जिसकी वजह से कांग्रेस चुनाव हार रही है। सोलंकी ने कहा, ‘क्रिकेट में यदि आप बार-बार आउट हो जाते हैं, तो आप खुद पर शक करने लगते हैं। लेकिन फिर आपको एहसास होता है कि आप अपनी गलती की वजह से आउट नहीं हो रहे हैं बल्कि यह अंपायर है, जो पक्षपाती है। राहुल गांधी ने यह बात कही और हमें भरोसा दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि हम 2017 के गुजरात चुनाव निर्वाचन आयोग की संदिग्ध मतदाता सूची की वजह से हारे थे।’
भाजपा को उसी के मुख्य गढ़ गुजरात में हराना अहम
सोलंकी ने कहा, ‘राहुल गांधी ने रेखांकित किया कि भाजपा को उसके मुख्य गढ़ गुजरात में हराना अहम है। पार्टी का मानना है कि हमें उत्तर प्रदेश, बिहार और कुछ अन्य राज्यों में कड़ी मेहनत करनी होगी। यदि हम गुजरात में बीजेपी को हरा सकते हैं तो पार्टी को हर जगह हराया जा सकता है।’ उन्होंने कहा कि एक अन्य उदाहरण में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने देश की तुलना एक मंदिर से की, जहां हर कोई आकर प्रार्थना कर सकता है, लेकिन भाजपा-संघ ये नियंत्रित कर रहे हैं कि किसे क्या प्रसाद के रूप में मिलेगा।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने गंभीरा पुल हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनका दर्द बांटा।
9 जुलाई को वडोदरा में हुए इस दर्दनाक हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।
हम इन सभी परिवारों के साथ खड़े हैं और उनके न्याय की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ेंगे।
— Congress (@INCIndia) July 26, 2025
गंभीरा ब्रिज हादसे के पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान’ से इतर राहुल गांधी ने आणंद में ही गंभीरा ब्रिज हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। हालांकि, सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते पुलिस ने उन्हें रोक दिया। बाद में राहुल ने पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि वह सभी परिवारों के साथ खड़ें हैं और सड़क से संसद तक न्याय की उनकी लड़ाई लड़ेंगे।
गौरतलब है कि जंबूसर और आमोद को जोड़ने वाला गंभीरा ब्रिज गत नौ जुलाई को ढह गया था। पुल का हिस्सा ढहने से पुल से गुजर रहे वाहन चालक अपने वाहनों समेत महिसागर नदी में गिर गए थे। इस हादसे में करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।
