1. Home
  2. कारोबार
  3. अदाणी एंटरप्राइजेज ने कॉपर ट्यूब बिजनेस के लिए मेटट्यूब से मिलाया हाथ
अदाणी एंटरप्राइजेज ने कॉपर ट्यूब बिजनेस के लिए मेटट्यूब से मिलाया हाथ

अदाणी एंटरप्राइजेज ने कॉपर ट्यूब बिजनेस के लिए मेटट्यूब से मिलाया हाथ

0
Social Share

नई दिल्ली : भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूत करने की दिशा में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने मेटट्यूब मॉरीशस प्राइवेट लिमिटेड (मेटट्यूब) के साथ शेयर खरीद और शेयरधारकों से जुड़ा समझौता किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (एचवीएसी) इंडस्ट्री के लिए नई पीढ़ी के समाधान प्रदान करना है, जो आधुनिक तकनीक से लैस उनकी फैक्ट्रियों के जरिए पूरा किया जाएगा।

इस साझेदारी का मकसद भारत की आयात की जाने वाली कॉपर ट्यूब्स पर निर्भरता को कम करना और देश में कॉपर से जुड़ी चीज़ों के लिए एक मजबूत डोमेस्टिक इकोसिस्टम बनाना है।

इस समझौते के तहत, अदाणी एंटरप्राइजेज अपनी पूरी तरह से स्वामित्व वाली कंपनी कच्छ कॉपर ट्यूब्स लिमिटेड में से 50% हिस्सेदारी मेटट्यूब को बेचेगी। इसके अलावा, अदाणी एंटरप्राइजेज मेटट्यूब कॉपर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में भी 50% निवेश करेगी। यह कंपनी मेटट्यूब की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है और गुजरात के अहमदाबाद के पास एक प्लांट चलाती है।

मेटट्यूब, जो कि विविध क्षेत्रों में काम करने वाले मेटडिस्ट ग्रुप का हिस्सा है, हाई परफॉर्मेंस कॉपर ट्यूब्स बनाने में दशकों का वैश्विक अनुभव रखता है। वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपनी पूरी तरह से स्वामित्व वाली कंपनियों के ज़रिए गुजरात के मुंद्रा में पहले से ही आधुनिक कॉपर मैन्युफैरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया है, जिसमें कच्छ कॉपर ट्यूब्स लिमिटेड (केसीटीएल) के तहत एक नई कॉपर ट्यूब फैक्ट्री भी शामिल है।

यह दोहरे निवेश की व्यवस्था दोनों कंपनियों को बराबर की हिस्सेदारी और साझी जिम्मेदारी देती है। इससे वे मिलकर एक आधुनिक और भविष्य के लिए तैयार कॉपर ट्यूब बिज़नेस बना सकेंगी, जो भारत के ऊर्जा की बचत और कार्बन एमिशन को कम करने के लक्ष्य के अनुरूप होगा।

अदाणी ग्रुप के पूर्वकालिक निदेशक जीत अदाणी ने कहा, “मेटट्यूब के साथ यह साझेदारी भारत को कॉपर ट्यूब मैन्युफैरिंग में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है। अदाणी की इंफ्रास्ट्रक्चर और संचालन में श्रेष्ठता को मेटट्यूब की वैश्विक विशेषज्ञता के साथ जोड़कर हम सिर्फ उत्पादन क्षमता नहीं, बल्कि क्षमता निर्माण कर रहे हैं।”

मेटडिस्ट ग्रुप के चेयरमैन अपूर्व बागरी ने कहा, “भारत में कॉपर ट्यूब की मांग तेजी से बढ़ रही है, और यह साझेदारी ‘मेक इन इंडिया’ के विज़न के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है, जिसमें विश्व स्तर की मैन्युफैक्चरिंग शामिल है। अदाणी के साथ मिलकर हमारा लक्ष्य है कि हम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनी, उच्च गुणवत्ता वाली इनर ग्रूव्ड कॉपर ट्यूब्स देश में ही तैयार करें। यह साझेदारी हमारे साझा लक्ष्य ‘टिकाऊ विकास और इनोवेशन की दिशा में आगे बढ़ने’ को दर्शाती है।”

यह साझेदारी अदाणी के फॉरवर्ड-इंटीग्रेटेड कॉपर सिस्टम का लाभ उठाती है, जिसका आधार मुंद्रा में बन रहा 0.5 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाला कॉपर रिफाइनरी प्रोजेक्ट है। साथ ही इसमें मेटट्यूब की वैश्विक निर्माण और मार्केटिंग विशेषज्ञता भी शामिल है। इस तालमेल से कॉपर ट्यूब के उत्पादन में न केवल तेजी और बड़े पैमाने पर काम संभव होगा, बल्कि यह भारत के ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर लक्ष्यों को भी सहयोग देगा। इससे एचवीएसी, रिन्यूएबल एनर्जी और स्मार्ट कंस्ट्रक्शन जैसे क्षेत्रों में हाई परफॉर्मेंस कॉपर ट्यूब्स की आपूर्ति की जा सकेगी।

जो कॉपर ट्यूब्स तैयार की जाएंगी, वे मुख्य रूप से एयर कंडीशनिंग, रेफ्रिजरेशन और प्लंबिंग जैसे अहम क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेंगी। इन क्षेत्रों में मांग तेज़ी से बढ़ रही है, जिसका कारण शहरीकरण और जलवायु के अनुसार ढलने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code