1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. मेरठ के बाद बरेली में कांवड़ियों का बवाल, टक्कर लगने के बाद कार में की तोड़फोड़, थाने में भी हंगामा
मेरठ के बाद बरेली में कांवड़ियों का बवाल, टक्कर लगने के बाद कार में की तोड़फोड़, थाने में भी हंगामा

मेरठ के बाद बरेली में कांवड़ियों का बवाल, टक्कर लगने के बाद कार में की तोड़फोड़, थाने में भी हंगामा

0
Social Share

बरेली, 20 जुलाई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद रोज बवाल व तोड़फोड़ के खबरें सामने आ रही हैं। इस क्रम में मेरठ के बाद अब बरेली में रविवार को कांवड़ियों और एक कार चालक के बीच विवाद हो गया। कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन कांवड़िए बवाल करते रहे। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कांवड़िए कार को ईंट-पत्थर से तोड़ते नजर आए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भुता क्षेत्र में कार से टक्कर लगने पर कांवड़ियों ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी और चालक पर धमकाने का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए कार को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया, लेकिन इस दौरान नाराज कांवड़ियों ने पथराव कर दिया। गुस्साए कांवड़ियों ने थाने में भी हंगामा किया और सख्त काररवाई की मांग की।

मेरठ में कार से साइड लगने पर कांवडियों ने कार में तोड़फोड़ की

उधर, मेरठ में हाईवे पर शुक्रवार की रात एटूजेड कॉलोनी कट के पास एक कांवड़िये को एक कार चालक ने साइड मार दी। साइड लगने पर एकत्र हुए कांवड़ियों ने हंगामा कर कार सवार को पकड़ लिया। कांवड़ियों ने गाड़ी में तोड़फोड़ पकड़े गए व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान वहां पर अफरातफरी मच गई। हंगामा और गाड़ी में तोड़फोड़ होती देख गाड़ी में सवार तीन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को तोडफोड़ करने से रोका।

पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेते हुए काररवाई करने की बात कहकर कार को कब्जे में लेकर हाईवे से हटवाया। इसके बाद कांवड़ियों को गंतव्य की ओर रवाना किया। पुलिन ने मुजफ्फरनगर के गांव बागोवाली निवासी मोहसिन के खिलाफ काररवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code