गुजरात हादसे के बाद यूपी सरकार सतर्क : बांदा-बहराइच मार्ग पर निर्मित गेगासो गंगा पुल 6 माह के लिए बंद
रायबरेली, 12 जुलाई। गुजरात के बडोदरा में पुल हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार भी सतर्क हो गई है। इस क्रम में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से रायबरेली जिले के सरेनी क्षेत्र में लगभग 47 वर्ष पुराने जर्जर पुल को ठीक करने की कवायद शुरू कर दी गई है। एनएचएआई की टीम ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर पुल की बैरिकेडिंग कर दी और भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी। पुल से दो पहिया हल्के-फुल्के वाहन ही फिलहाल गुजरने दिए जा रहे हैं।
भारी वाहनों की एंट्री बैन, सिर्फ टू-ह्वीलर जा सकेंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली के लालगंज तहसील क्षेत्र में स्थित बांदा-बहराइच मार्ग पर बने गेगासो गंगा पुल (NH 232) की मरम्मत शुरू हो गई है। इस कारण एनएचएआई ने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। यह पुल 1978 में बना था। हालांकि पूर्व में भी कई बार इस पुल पर मरम्मत का कार्य हो चुका है।
लगभग छह माह तक चलेगा पुल की मरम्मत का कार्य
दो माह पहले पुल की जांच करने के लिए दिल्ली से टीम आई थी और पुल की हालत देखते हुए मरम्मत के लिए कहा गया था। इस पुल की मरम्मत का कार्य लगभग छह माह तक चलेगा। वैकल्पिक मार्ग के रूप में फतेहपुर से आने वाले भारी वाहनों को सात मील से मुराई बाग और डलमऊ होते हुए लालगंज जाना होगा। इसी तरह लालगंज से जाने वाले वाहनों को मुराई बाग होते हुए फतेहपुर की ओर जाना होगा।
जिलाधिकारी के निर्देश पर पुल के दोनों तरफ चेतावनी बैनर लगा दिए गए हैं। यह बैनर वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग की जानकारी देने के साथ-साथ पुल पर प्रवेश न करने की चेतावनी भी दे रहे हैं। वहीं क्षेत्राधिकारी लालगंज गिरजा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस द्वारा एहतियात के तौर पर ट्रैफिक व्यवस्था को देखा जा रहा है। भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगी है।
