1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित BRICS देशों को दी 10% अतिरिक्त टैरिफ की फिर दी धमकी
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित BRICS देशों को दी 10% अतिरिक्त टैरिफ की फिर दी धमकी

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित BRICS देशों को दी 10% अतिरिक्त टैरिफ की फिर दी धमकी

0
Social Share

वॉशिंगटन, 8 जुलाई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ब्रिक्स समूह को इन देशों से आने वाले सामानों पर अतिरिक्त 10% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी। ट्रंप ने आरोप लगाया कि ब्रिक्स समूह अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने के लिए काम कर रहा है।

ब्रिक्स समूह अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने के लिए काम कर रहा

डोनाल्ड ट्रंप कैबिनेट की बैठक के दौरान कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर वे ब्रिक्स में हैं तो उन्हें निश्चित रूप से 10% देना होगा क्योंकि ब्रिक्स की स्थापना हमें नुकसान पहुंचाने, हमारे डॉलर को गिराने के लिए की गई थी।’

ब्रिक्स समूह ने की है ट्रंप की टैरिफ नीतियों की आलोचना

उल्लेखनीय है कि ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सहित 11 देशों वाले ब्रिक्स ब्लॉक ने ट्रंप की टैरिफ नीतियों की आलोचना की है और उन्हें विश्व व्यापार संगठन के नियमों के साथ असंगत बताया है। ब्रिक्स देशों का सामूहिक रूप से वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 40% और दुनिया की लगभग आधी आबादी का योगदान है।

ट्रंप ने डॉलर को बताया राजा

दरअसल, ट्रंप का प्रशासन वर्तमान में द्विपक्षीय व्यापार समझौतों पर जोर दे रहा है, जिसमें एक अगस्त से उन देशों के लिए नए टैरिफ लागू होने वाले हैं, जिन्होंने अमेरिका के साथ कोई समझौता नहीं किया है। अमेरिकी डॉलर की मजबूती पर अपना रुख दोहराते हुए ट्रंप ने कहा, ‘डॉलर राजा है, हम इसे ऐसे ही रखेंगे। मैं बस इतना कह रहा हूं कि यदि लोग इसे चुनौती देना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं, लेकिन उन्हें बड़ी कीमत चुकानी होगी और मुझे नहीं लगता कि उनमें से कोई भी उस कीमत को चुकाने को तैयार है।’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को छूट देने से किया इनकार

आगामी व्यापार शुल्कों पर ट्रंप ने कहा, ‘यह हमेशा एक अगस्त (समय सीमा) रहा है…अन्य देशों द्वारा टैरिफ ऐसे स्तरों पर लगाए जाते हैं, जो हास्यास्पद हैं। मैंने उन अन्य देशों को बुलाया, और अब हर कोई हमें सब कुछ देने को तैयार है…सालों तक, उन्होंने हमें लूटा और हमारे पास ऐसा कोई राष्ट्रपति नहीं था, जो इसे समझता हो…।” जब भारत की स्थिति के बारे में पूछा गया, तो एक महत्वपूर्ण अमेरिकी व्यापार भागीदार और ब्रिक्स सदस्य के रूप में इसकी स्थिति को देखते हुए, ट्रंप ने स्पष्ट किया कि कोई अपवाद नहीं बनाया जाएगा।

BRICS देश देंगे 10% अतिरिक्त टैरिफ

ट्रंप ने कहा, ‘वे ब्रिक्स के सदस्य हैं, वे 10% टैरिफ का भुगतान कर सकते हैं। मैंने यह बात लगभग एक साल पहले कही थी और यह काफी हद तक टूट गया। मुझे लगा कि यह काफी हद तक टूट गया है। हम किसी भी समय मानक नहीं खोएंगे। यदि आपके पास एक स्मार्ट राष्ट्रपति है तो आप कभी भी मानक नहीं खोएंगे।’ यह बयान अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते के करीब पहुंचने के तुरंत बाद आया है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देश सौदा करने के करीब हैं।

भारत के साथ व्यापार समझौता करेगा अमेरिका

ट्रंप इस माह के अंत में वॉशिंगटन डीसी में एक उच्चस्तरीय द्विपक्षीय बैठक के दौरान या जब वह भारत का दौरा करेंगे, तब अंतिम व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं। कृषि और डेयरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों को छोड़कर, जल्द ही एक अंतरिम या लघु व्यापार समझौते की घोषणा की जा सकती है। अमेरिका कृषि उत्पादों, चिकित्सा उपकरणों और औद्योगिक वस्तुओं पर कम शुल्क लगाने पर जोर दे रहा है जबकि भारत कपड़ा और परिधान जैसे श्रम-गहन निर्यात के लिए तरजीही पहुंच चाहता है। इस समझौते का उद्देश्य 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को $500 बिलियन तक बढ़ाना और रक्षा, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा में सहयोग बढ़ाना है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code