रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में किया बदलाव – अब आधार बेस्ड OTP आने पर ही होगी बुकिंग
लखनऊ, 11 जून। भारतीय रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इसके तहत अब आधार बेस्ड OTP आने पर ही होगी तत्काल टिकट का आरक्षण कराया जा सकेगा। नया नियम एक जुलाई से प्रभावी होने जा रहा है।
दरअसल, तत्काल टिकट बुकिंग में काफी शिकायतें सामने आती रहती हैं। सामान्य जन तत्काल टिकट बुक करने के लिए कंप्यूटर या मोबाइल पर प्रतीक्षा ही करते रह जाते है और एजेंट सेंध लगाकर पलक झपकते ही तत्काल टिकट बुक कर लेते हैं। रेलवे ने इसी गोरखधंधे पर नियंत्रण के लिए यह बड़ा कदम उठाया है और तत्काल टिकट बुकिंग में संशोधन कर दिया है।
OTP की यह व्यवस्था टिकट काउंटरों पर भी लागू की जाएगी
आगामी एक जुलाई से IRCTC की वेबसाइट या एप से आधार ऑथेंटिक यूजर ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। 15 जुलाई से आधार बेस्ड ओटीपी आने पर ही टिकट बुक हो सकेगा। ओटीपी की यह व्यवस्था काउंटरों पर भी लागू की जाएगी। टिकट बुक कराने आने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगी। ओटीपी बताने के बाद ही काउंटर से तत्काल टिकट जारी हो सकेगा।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि रेलवे ने यह महत्वपूर्ण बदलाव किया है। आम जनता को तत्काल टिकट बुकिंग का लाभ देने के लिए यह किया गया है। इससे अनाधिकृत रूप से बुक हो रहे टिकटों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था आईआरसीटीसी के अलावा काउंटरों पर भी लागू की जाएगी। अधिकृत टिकट एजेंटों को तत्काल टिकट बुकिंग की शुरुआत के पहले 30 मिनटों के दौरान बुकिंग की अनुमति नहीं होगी।
अधिकृत एजेंट इन अवधि में बुक नहीं कर सकेंगे टिकट
अधिकृत एजेंटों को एसी क्लास के लिए पूर्वाह्न 10 बजे से 10:30 बजे तक और नॉन एसी क्लास के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से 11:30 बजे तक टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। इस अवधि में केवल आम यात्री ही टिकट बुक कर सकेंगे।
IRCTC से आधार कैसे करें लिंक
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के अनुसार आईआरसीटीसी के उपभोक्ता आसानी से अपने अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं। इसमें वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद माई अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस पर तीसरे नंबर पर ऑथेंटिकेट यूजर का ऑप्शन आएगा। यहां पर क्लिक करने के बाद आधार और पैन आधारित ऑथेंटिकेशन का विकल्प शो करेगा। यूजर चाहे तो दोनों व्यवस्थाओं से ऑथेंटिकेट कर सकता है। इसमें आधार या पैन नंबर डालने के बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी की पुष्टि होने के बाद अकाउंट ऑथेंटिकेट हो जाएगा। प्रक्रिया पूरी होने के कुछ देर के बाद माई अकाउंट पर क्लिक करने पर ऑथेंटिकेट यूजर के आगे ब्लू टिक आने लगेगा।
रेलवे के अधिकारी मानते हैं कि यह व्यवस्था लागू होने के बाद तत्काल टिकटों में सेंधमारी की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। तत्काल टिकट चाहने वाले उपभोक्ताओं को टिकट मिल सकेंगे, जिससे वे अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे।
