कमजोर एशियाई संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 182 अंक टूटा
मुंबई, 30 मई। सूचना प्रौद्योगिकी (IT), ऑटो और मेटल स्टॉक में भारी बिकवाली और अमेरिकी अपीलीय अदालत के जवाबी शुल्कों को अस्थायी रूप से बहाल किए जाने से एशियाई बाजारों में आई सुस्ती के बीच मई माह के अंतिम कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 182 अंक टूट गया वहीं निफ्टी फिर 24,800 के नीचे चला गया। विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू अर्थव्यवस्था के जीडीपी आंकड़े आने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से भी बाजार एक सीमित दायरे में बना रहा।
81,451.01 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 182.01 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,451.01 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सूचकांक 346.57 अंक गिरकर 81,286.45 पर चला गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 24 के शेयर नुकसान में रहे जबकि छह के शेयर चढ़कर बंद हुए।
निफ्टी में 82.90 अंकों की गिरावट
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 82.90 अंक यानी 0.33 प्रतिशत गिरकर 24,750.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में सिर्फ सात के शेयर हरे निशान में रहे जबकि 43 में गिरावट दर्ज की गई।
निवेशकों को 2.08 लाख करोड़ का नुकसान
वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एक तरफ़ बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.39 फीसदी की गिरावट आई तोस्मॉलकैप इंडेक्स में 0.17 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई। इस दौरान, बीएसई पर लिस्टेड सभी कम्पनियों का मार्केट कैप 2.08 लाख करोड़ रुपये घटकर 449.19 लाख करोड़ रुपये हो गया। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों को एक कारोबारी सत्र में 2.08 लाख करोड़ का नुकसान हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर
सेक्टोरल इंडेक्स को देखें तो निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा 2.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही जबकि निफ्टी बैंक में 0.37 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। लेकिन अन्य सारे सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। इसमें सबसे ज्यादा 1.69 प्रतिशत नुकसान निफ्टी मेटल में रहा। निफ्टी इंडिया डिफेंस में 1.16 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 1.15 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.98 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी में 0.62 प्रतिशत की गिरावट रही।
इन शेयरों में प्रमुख रूप से रही गिरावट
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, इंफोसिस, नेस्ले, सन फार्मा और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। दूसरी तरफ, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी रही।
एफआईआई ने 884.03 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 884.03 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,286.50 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत बढ़कर 64.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
