लखनऊ, 27 मई। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में बतौर उप कप्तान चयनित ऋषभ पंत ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) से जाते-जाते विस्फोटक शतकीय प्रहार (नाबाद 118 रन, 61 गेंद, आठ छक्के, 11 चौके) से अपना नैसर्गिक अंदाज दिखाया। लेकिन प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुके लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को इसका कोई फायदा नहीं मिला क्योंकि विपक्षी कप्तान जितेश शर्मा (नाबाद 85 रन, 33 गेंद, छह छक्के, आठ चौके) व मयंक अग्रवाल (नाबाद 41 रन, 23 गेंद, पांच चौके) कहीं ज्यादा भारी साबित हुए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आठ गेंदों के रहते छह विकेट की शानदार जीत से अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल करने के साथ क्वालीफायर 1 का टिकट हासिल कर लिया।
They are pumped up & HOW 🥳@RCBTweets enter the 🔝 2️⃣ with momentum led by their charismatic skipper Jitesh Sharma 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/N0YAz0f95u
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
पंत व मार्श की 152 रनों की साझेदारी से 227 रनो तक पहुंचे थे मेजबान
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लीग चरण के 70वें व अंतिम मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य एलएसजी ने सात वर्षों में पहला आईपीएल शतक जड़ने वाले पंत व ओपनर मिचेल मार्श (67 रन, 37 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) संग दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 78 गेंदों पर उनकी 152 रनों की रिकॉर्ड भागीदारी से तीन विकेट पर 227 रनों का भारी भरकम स्कोर बनाया था। लेकिन आरसीबी ने इस लक्ष्य को भी बौना साबित किया और 18.4 ओवरों में चार विकेट पर 230 रन बना लिए।
Special centurion with a special celebration 🥳
Rate this on a scale of 1️⃣ to 🔟 👇
Updates ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB | @RishabhPant17 pic.twitter.com/d55Ez2rNcN
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
विराट व फिल साल्ट ने पहले विकेट पर जोड़े 61 रन
दरअसल, कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली (54 रन, 30 गेंद, 10 चौके) व फिल साल्ट (30 रन, 19 गेंद, छह चौके) की सलामी जोड़ी ने आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई और 34 गेंदों पर 61 रनों की साझेदारी कर दी। आकाश सिंह ने छठे ओवर में फिल साल्ट को लौटाया तो आठवें ओवर में विल ओ’रूर्के (2-74) की लगातार गेंदों पर रजत पाटीदार (14 रन, सात गेंद, एक छक्का, एक चौका) व लिएम लिविंगस्टोन आउट हुए (3-90)।
𝟴𝘁𝗵 𝗳𝗶𝗳𝘁𝘆 of the season for @virat.kohli 🔥
The King leading the chase for #RCB 👑
They need 113 runs from 60 deliveries.
Updates ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB | @imVkohli pic.twitter.com/9Ti12G4veI
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
जितेश व मयंक के बीच 45 गेंदों पर अटूट 107 रनों की मैच जिताऊ भागीदारी
दूसरी तरफ चालू सत्र में आठवां पचासा जड़ने वाले विराट की पारी पर 12वें ओवर में आवेश खान ने विराम लगाया (4-123)। लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों की यह अंतिम सफलता बनकर रह गई क्योंकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जितेश व मयंक ने विस्फोटक अंदाज दिखाते हुए सिर्फ 45 गेंदों पर 107 रनों की अटूट भागीदारी से बेंगलुरु की जीत सुनिश्चित कर दी।
Captain leading from the front 🫡
A maiden #TATAIPL 5️⃣0️⃣ for the #RCB skipper 👏#RCB need 28 runs in 18 balls
Updates ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE
#LSGvRCB pic.twitter.com/sNkRfi9WjZ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
इसके पूर्व लखनऊ की पारी में ओपनर मैथ्यू ब्रीटके (14 रन, 12 गेंद, एक छक्का, एक चौका) तीसरे ही ओवर में नुवान तुषारा के शिकार बन गए। लेकिन इसके बाद पंत व फिल साल्ट ने जबर्दस्त शतकीय भागीदारी से टीम को बड़े स्कोर की राह पकड़ा दी। भुवनेश्वर कुमार ने 16वें ओवर में साल्ट को लौटाया। लेकिन 54 गेंदों पर शतक जड़ने वाले पंत ने निकोलस पूरन (13 रन, 10 गेंद, एक चौका) संग 26 गेंदों पर ही 49 रन जोड़कर दल को सवा दो सौ के पार पहुंचाया। हालांकि एलएसजी बाद में इस स्कोर की भी रक्षा नहीं कर सका।
The league phase of #TATAIPL 2025 is now complete 🙌 🔢
Where did your favourite team finish? 🤔 pic.twitter.com/nQp6mtkxYo
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
आरसीबी व पंजाब किंग्स के बीच मुल्लांपुर में खेला जाएगा क्वालीफायर 1
इस परिणाम के सहारे आरसीबी ने 14 मैचों में नौवीं जीत से 19 अंक बटोरे और अंक तालिका में पंजाब किंग्स (14 मैचों में1 अंक) के बाद दूसरा स्थान हासिल किया। यानी अब फाइनल में प्रवेश के लिए इन्हीं दो टीमों के बीच मुल्लांपुर में गुरुवार (29 मई) को क्वालीफायर 1 खेला जाएगा। वहीं तीसरे व चौथे स्थान की टीमों – गुजरात टाइटंस व मुंबई इंडियंस के बीच अगले दिन यानी 30 मई को मुल्लांपुर में ही एलिमिनेटर होगा।
4⃣ fantastic teams
1⃣ road to glory 🏆Which teams will make the final? ✍👇#TATAIPL | #TheLastMile pic.twitter.com/99dOog7GBu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
गुजरात टाइटंस व मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर
एलिमिनेटर की विजेता व क्वालीफायर 1 की पराजित टीमें एक जून को अहमदाबाद में क्वालीफायर 2 खेलेंगी और उस मैच की विजेता टीम तीन जून को अहमदाबाद में ही क्वालीफायर 1 की विजेता टीम से खिताब के लिए भिड़ेगी।
