1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार की बढ़त थमी, सेंसेक्स 625 अंक फिसला, निफ्टी फिर 25,000 के स्तर से नीचे खिसका
शेयर बाजार की बढ़त थमी, सेंसेक्स 625 अंक फिसला, निफ्टी फिर 25,000 के स्तर से नीचे खिसका

शेयर बाजार की बढ़त थमी, सेंसेक्स 625 अंक फिसला, निफ्टी फिर 25,000 के स्तर से नीचे खिसका

0
Social Share

नई दिल्ली, 27 मई। भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी अच्छी बढ़त मंगलवार को थम गई और काफी उतार-चढ़ाव के बाद यह दिन के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। आईटी, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) और ऑटो सेक्टर के शेयरों में बिकवाली से दोनों संवेदी सूचकांक नीचे आ गए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 625 अंक फिसला वहीं एनएनई निफ्टी भी एक बार फिर 25,000 के मनोवैज्ञानिक बैरियर से नीचे आ गया।

सेंसेक्स ने दिनभर में 1288.82 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 624.82 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,551.63 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सूचकांक ने कुल 1288.82 अंकों के उतार-चढ़ाव के बीच 82,410.52 का उच्चस्तर व 81,121.70 का निचला स्तर देखा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयर नुकसान में रहे जबकि पांच में बढ़त दर्ज की गई।

निफ्टी में 174.95 अंकों की गिरावट

दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 174.95 अंक या 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,826.20 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान 358.80 अंकों के उतार-चढ़ाव के बीच सूचकांक ने 24,704.10 का निचला स्तर देखा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 11 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 39 में गिरावट दर्ज की गई।

मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट का बेहतर प्रदर्शन

हालांकि मार्केट में गिरावट के बावजूद, मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट ने बेहतर प्रदर्शन किया और वे मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई मिडकैप 100 में 0.15 प्रतिशत की मामूली बढ़त और बीएसई स्मॉलकैप 100 में 0.10 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखने को मिली।

निवेशकों को एक लाख करोड़ का नुकसान

फिलहाल कारोबार के दौरान, बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप पिछले सेशन के लगभग 445 लाख करोड़ रुपये से घटकर 444 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे निवेशकों को एक सत्र में एक लाख करोड़ रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ा।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक 3.43 प्रतिशत उछला

निफ्टी 50 में बढ़त हासिल करने वाली शीर्ष कम्पनियों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक शिखर पर रहा, जिसमें 3.43 प्रतिशत की तेजी देखी गई। उसके अलावा इंडसइंड बैंक में 2.57 प्रतिशत, ट्रेंट में 0.85 प्रतिशत, सन फार्मा में 0.44 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया में 0.29 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

वहीं निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स की लिस्ट में अल्ट्राटेक सीमेंट्स के शेयरों ने सर्वाधिक 2.29 प्रतिशत की गिरावट देखी। आईटीसी में 2.03 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.80 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 1.72 प्रतिशत और एक्सिस बैंक में 1.61 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

निफ्टी इंडिया डिफेंस में 1.06 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली तो निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.36 प्रतिशत और निफ्टी रियल्टी में 0.24 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। वहीं सबसे ज़्यादा गिरावट निफ्टी एफएमसीजी में देखी गई, जो 0.88 प्रतिशत तक लुढ़क गया। इसके बाद निफ्टी आईटी में 0.75 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.70 प्रतिशत व निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 0.56 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code