1. Home
  2. राज्य
  3. महाराष्ट्र
  4. महाराष्ट्र में बारिश ने तोड़ा 107 वर्ष पुराना रिकॉर्ड, मुंबई में ट्रेन, मेट्रो और उड़ानें बाधित
महाराष्ट्र में बारिश ने तोड़ा 107 वर्ष पुराना रिकॉर्ड, मुंबई में ट्रेन, मेट्रो और उड़ानें बाधित

महाराष्ट्र में बारिश ने तोड़ा 107 वर्ष पुराना रिकॉर्ड, मुंबई में ट्रेन, मेट्रो और उड़ानें बाधित

0
Social Share

मुंबई, 26 मई। महाराष्ट्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून 107 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए समय से पहले प्रवेश कर चुका है। मुंबई में मूसलधार बारिश ने जनजीवन को रोक कर रख दिया है। पिछले 24 घंटों में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव, रेलवे ट्रैकों पर पानी, और हवाई उड़ानों में देरी जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। मुंबई और पड़ोसी जिले ठाणे व रायगढ़ को रेड अलर्ट पर रखा गया है।

तय समय से लगभग दो सप्ताह पहले मानसून के आने से लगातार बारिश हुई, जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं, हवाई परिचालन बाधित हुआ और तीनों प्रमुख लाइनों – सेंट्रल, वेस्टर्न और हार्बर पर लोकल ट्रेन सेवाएं विलंबित हो गईं। भारी बारिश के कारण भूमिगत स्टेशन में पानी भर जाने के बाद सोमवार को आचार्य अत्रे चौक और वर्ली के बीच मेट्रो लाइन 3 पर ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गई।

भूमिगत आचार्य अत्रे चौक स्टेशन पर परिचालन स्थगित

मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MMRC) को भूमिगत आचार्य अत्रे चौक स्टेशन पर पानी भरने की सूचना मिलने के बाद परिचालन स्थगित करना पड़ा। मेट्रो स्टेशन के अंदर जलभराव से 33 किलोमीटर लंबे कोलाबा-बीकेसी-आरे जेवीएलआर भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर पर भूमिगत मेट्रो स्टेशन के निर्माण की गुणवत्ता एवं मानसून की तैयारियों को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं।

एमएमआरसी ने एक बयान में कहा, ‘आज अचानक और तीव्र बारिश के कारण, डॉ. एनी बेसेंट रोड पर आचार्य अत्रे चौक स्टेशन के निर्माणाधीन प्रवेश/निकास ढांचे में पानी का रिसाव हुआ। यह घटना तब हुई, जब प्रवेश/निकास पर निर्मित आरसीसी जल-अवरोधक दीवार पास से अचानक पानी के प्रवेश के कारण ढह गई।’

इसने कहा कि एहतियाती उपाय के तौर पर तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वर्ली और आचार्य अत्रे चौक के बीच ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। हालांकि, आरे जेवीएलआर से वर्ली तक की सेवाएं प्रभावित नहीं हैं और नियमित रूप से जारी हैं।

उल्लेखनीय है कि गत नौ मई को एमएमआरसी ने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और आचार्य अत्रे चौक स्टेशनों के बीच भूमिगत मेट्रो सेवाओं का विस्तार किया था। मेट्रो लाइन 3 मुंबई की पहली पूरी तरह भूमिगत मेट्रो लाइन है और वर्तमान में चरणबद्ध तरीके से निर्माण कार्य हो रहा है।

मौसम विभाग ने मुंबई के लिए जारी किया येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने 26 मई को मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने और लैंड करने वाली कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। इस स्थिति को देखते हुए स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों को चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

BMC की निवासियों से घर से बाहर न निकलने की अपील

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने निवासियों से अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें। साथ ही शहर की 96 इमारतों को असुरक्षित घोषित किया गया है और उनमें रह रहे लगभग 3,100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने समय से पहले महाराष्ट्र में दी दस्तक

मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने सामान्य से पहले ही महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है। अगले कुछ दिनों में मुंबई में तेज बारिश के साथ पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है। मुंबई, ठाणे और पालघर जैसे तटीय जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है, जहां पर समुद्री हवाओं के तेज बहाव और बिजली गिरने जैसी घटनाओं की आशंका बनी हुई है, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही लोकल ट्रेनों और बसों की सेवाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और यात्रियों को आवश्यक सलाह दी गई है कि वे सुरक्षित रहें और बिना जरूरत बाहर न निकलें।

मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश रहेगी जारी

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मुंबई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश जारी रहेगी, जिससे जनजीवन पर और अधिक प्रभाव पड़ सकता है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें, स्थानीय प्रशासन की घोषणाओं का पालन करें और आवश्यक सावधानियां बरतें।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code