आईपीएल-18 : SRH की बड़ी जीत में क्लासेन का नाबाद शतक, गत चैम्पियन KKR को आठवें स्थान पर रहना पड़ा
नई दिल्ली, 25 मई। प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकीं दो टीमों के बीच रविवार की रात यहां खेले गए मुकाबले की सारी महफिल दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर हेनरिच क्लासेन लूट ले गए, जिनके विस्फोटक शतकीय प्रहार (नाबाद 105 रन, 39 गेंद, नौ छक्के, सात चौके) से गत उपजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाजों के पराक्रम से गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 110 रनों के भारी भरकम अंतर से हराकर खुद छठे स्थान पर रहते हुए टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) में अपने अभियान का समापन किया।
𝙏𝙝𝙖𝙩'𝙨 𝙝𝙤𝙬 𝙮𝙤𝙪 𝙨𝙞𝙜𝙣 𝙤𝙛𝙛 𝙞𝙣 𝙨𝙩𝙮𝙡𝙚 🧡
A statement win from #SRH as they end their #TATAIPL 2025 season on a high note 👏
Catch the highlights ▶ https://t.co/pNSwAOlZ4h#TATAIPL | #SRHvKKR | @SunRisers pic.twitter.com/4uENnlEHyO
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2025
क्लासेन के विस्फोट के बाद उनादकट, मलिंगा व हर्ष ने KKR को समेटा
अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे एसआरएच ने मौजूदा सत्र के दूससे विदेशी शतकवीर क्लासेन और अन्य बल्लेबाजों संग उनकी उपयोगी भागीदारियों से तीन विकेट पर ही 278 रन ठोक दिए। जवाब में जयदेव उनादकट (3-24), ईशान मलिंगा (3-31) व हर्ष दुबे (3-34) के सामने कलकतिया टीम 18.4 ओवरों में 168 रनों तक पहुंच सकी।

एसआरएच की टीम 14 मैचों में लगातार तीसरी व कुल छठी जीत से 13 अंक लेकर अंक तालिका में छठे स्थान पर है। हालांकि उसे अभी सातवें स्थान पर खिसकना पड़ सकता है, बशर्ते लखनऊ सुपर जाएंट्स (13 मैचों में 12 अंक) अपने अंतिम मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दे। वहीं केकेआर ने 14 मैचों में सातवीं हार के बाद 12 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रहना पड़ा।
Ice in his veins, fire in his bat 🔥
Heinrich Klaasen ends the #TATAIPL 2025 season with a record hundred & a Player of the Match award 🧡
Relive his knock ▶ https://t.co/DEIREvm1tl #TATAIPL | #SRHvKKR pic.twitter.com/vvvzPOIhyw
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2025
क्लासेन आईपीएल इतिहास के तीसरे तीव्रतम शतकवीर
फिलहाल मुकाबले का आकर्षण तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ क्लासेन ही रहे, जिन्होंने 37 गेंदों पर शतक ठोकने के साथ आईपीएल इतिहास के संयुक्त रूप से तीसरे तीव्रतम शतकवीर का गौरव हासिल किया। पहले दो स्थानों पर क्रिस गेल (30 गेंद) और मौजूदा सत्र में पदार्पण करने वाले 14 वर्षीय सनसनी वैभव सूर्यवंशी (35 गेंद) हैं, जबकि क्लासेन से पहले यूसुफ पठान भी 37 गेंदों पर सेंचुरी ठोक चुके हैं।
Fast. Faster. Klaasen ⚡
Storming into a Hein-𝙧𝙞𝙘𝙝 list of superstars 😎#TATAIPL | #SRHvKKR | @SunRisers pic.twitter.com/6Tkm9FBfDl
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2025
ट्रैविस हेड व क्लासेन ने कीं 3 बड़ी भागीदारियां
क्लासेन ने टी20 करिअर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बीच ट्रैविस हेड (76 रन, 40 गेंद, छह छक्के, छह चौके) और ईशान किशन (29 रन, 20 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के साथ दूसरे और तीसरे विकेट के लिए क्रमशः 35 व 36 गेंदों पर समान 83 रनों की साझेदारी भी की। इसके पहले हेड ने सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा (32 रन, 16 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के साथ पहले विकेट के लिए भी सिर्फ 41 गेंदों पर 92 रन जोड़े।
सनराइजर्स के नाम आईपीएल इतिहास का तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर
नतीजा यह हुआ कि सनराइजर्स आईपीएल इतिहास का तीसरा और मौजूदा सत्र का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने में सफल हो गया। यहीं नहीं वरन आईपीएल इतिहास के चार सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर अब सनराइजर्स के नाम हो गए हैं। टीम ने 15 अप्रैल, 2024 को आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे, जो आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। पैट कमिंस की टीम ने गत 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर (6-286) खड़ा किया था।
जवावी काररवाई के दौरान आपस में नौ विकेट बांटने वाले उनादकट, मलिंगा व हर्ष के सामने केकेआर की ओर से मनीष पांडे (37 रन, 23 गेंद, तीन छक्के, दो चौके), हर्षित राणा (34 रन, 21 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) और सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन (31 रन, 16 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) ही 30 रनों का आंकड़ा पार कर सके।
सोमवार का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।
