1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

0
Social Share

नई दिल्ली, 8 मई। पाकिस्तान के लाहौर और आसपास के इलाकों में ड्रोन धमाकों और हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की आशंका के बीच अमेरिका ने लाहौर स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अपने सभी कर्मचारियों और नागरिकों के लिए के लिए एडवाइजरी जारी की है।

सभी स्टाफ को शेल्टर-इन-प्लेस में रुकने का निर्देश

लाहौर स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने इस क्रम में अपने सभी स्टाफ को शेल्टर-इन-प्लेस यानी जहां हैं, वहीं रुकने का निर्देश दिया है। यह निर्देश लाहौर और उसके आसपास ड्रोन विस्फोट, ड्रोन गिरने और संभावित हवाई घुसपैठ की रिपोर्टों के बाद जारी किया गया। अमेरिकी दूतावास की एडवाइजरी में कहा गया कि उन्हें शुरुआती रिपोर्टें मिली हैं कि लाहौर के मुख्य एयरपोर्ट के आस-पास के कुछ क्षेत्रों को पाकिस्तानी प्रशासन द्वारा खाली कराया जा सकता है।

लाहौर और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौजूद अमेरिकी नागरिकों को भी चेतावनी दी गई है कि यदि वे किसी सक्रिय संघर्ष क्षेत्र में हैं और सुरक्षित रूप से निकल सकते हैं, तो निकल जाएं। यदि ऐसा करना संभव न हो तो वहीं सुरक्षित स्थान पर शरण लें.

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए दिए ये निर्देश

  • सुरक्षित आश्रय लें।
  • इस तरह से निकलने की योजना बनाएं, जिसमें अमेरिकी सरकार पर निर्भरता न हो।
  • यात्रा के लिए अपडेटेड डॉक्यूमेंट्स रखें और अपडेट जानकारी लेते रहें।
  • स्थानीय मीडिया पर नजर रखें।
  • अपनी पहचान के दस्तावेज साथ रखें और स्थानीय प्रशासन से सहयोग लें।

भारत का ऑपरेशन सिंदूर जारी

यह एडवाइजरी तब आई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव चरम पर है। भारत ने गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में बुधवार (सात मई) को तड़के पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया है।

पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह

वहीं पाकिस्तान ने 7 और 8 मई की रात जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, बठिंडा, चंडीगढ़, फालोदी और भुज समेत भारत के 15 शहरों पर हमले की कोशिश की तो भारतीय वायुसेना और S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने विपक्षी कोशिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया।

भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान के इन प्रयासों को भारत की इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड और रूस से प्राप्त S-400 ‘सुदर्शन चक्र’ एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। इसी क्रम में भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस रडार सिस्टम को पूरी तरह नष्ट कर दिया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code