ईरान : बांदर अब्बास शहर के बंदरगाह पर भीषण विस्फोट में 5 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल
तेहरान, 26 अप्रैल। ईरान के बांदर अब्बास शहर के शाहिद राजाई बंदरगाह पर शनिवार को हुए भीषण विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
ईरान के राहत और बचाव संगठन के प्रमुख ने अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है। घायल लोगों के इलाज के लिए शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इंतजाम किए गए हैं। ईरान के सरकारी मीडिया ने बताया है कि दक्षिणी ईरान के शाहिद राजाई पोर्ट पर एक बहुत बड़ा विस्फोट हुआ। हालांकि शुरुआती तौर पर विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
शाहिद राजाई ईरान का सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट
शाहिद राजाई ईरान का सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट है। पोर्ट के अधिकारियों ने कहा है कि यहां कई कंटेनरों में विस्फोट हुआ और उसके बाद भयानक आग लग गई। यहां के सरकारी टेलीविज़न पर आ रही तस्वीरों में घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह विस्फोट कथित तौर पर मिसाइल प्रणोदक बनाने में इस्तेमाल होने वाले रासायनिक घटक की खेप से जुड़ा हुआ था। शाहिद राजाई बंदरगाह पर विस्फोट ऐसे समय हुआ, जब ईरान और अमेरिका शनिवार को ओमान में तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर तीसरे दौर की वार्ता के लिए मिले थे।
हालांकि ईरान में किसी ने भी यह नहीं कहा कि यह विस्फोट किसी हमले के परिणामस्वरूप हुआ है। यहां तक कि वार्ता का नेतृत्व कर रहे ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने भी स्वीकार किया कि ‘वैध प्रतिक्रिया के वास्ते उकसाने के लिए तोड़फोड़ और हत्या के प्रयासों की पिछली घटनाओं को देखते हुए हमारी सुरक्षा सेवाएं हाई अलर्ट पर हैं।’
