आईपीएल-18 : बारिश के चलते मुकाबला बीच में रद, पंजाब किंग्स व केकेआर 1-1 अंक बांटने पर बाध्य
कोलकाता, 26 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 के शीर्ष पांच में काबिज पंजाब किंग्स को यहां ईडन गॉर्डन्स में शनिवार की रात 200 का स्कोर पार करने के बावजूद मायूसी झेलनी पडी क्योंकि दूसरी पारी के दौरान तेज आंधी व बारिश के चलते मुकाबला रद कर दिया गया और गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ मेहमानों को अंक बांटने के लिए बाध्य होना पड़ा।
Match 4⃣4⃣ between @KKRiders and @PunjabKingsIPL has been called off due to rain 🌧️
Both teams share a point each! #TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/mEX2eETWgh
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
आंधी इतनी तेज थी कि ग्राउड स्टाफ को मैदान को कवर्स से ढकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। तेज हवा के कारण कुछ कवर्स फट गए और कुछ उड़कर बाउंड्री की तरफ चले गए। मैच रोके जाते समय केकेआर ने जीत के लिए 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक ओवर में सात रन बनाए थे। सुनील नरेन चार और रहमानुल्लाह गुरबाज एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
Scintillating knock comes to an end 😎
Prabhsimran Singh goes back after a breathtaking 83(49) 👌
He also completed 1⃣0⃣0⃣0⃣ runs in #TATAIPL along the way 🫡#KKRvPBKS pic.twitter.com/jr2k2hhSm3
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
प्रियांश-प्रभसिमरन की शतकीय भागीदारी से 200 के पार पहुंचा था पंजाब किंग्स
इससे पहले सिक्के की उछाल जीतने वाले पंजाब किंग्स ने ओपनरद्वय प्रभसिमरन सिंह (83 रन, 49 गेंद, छह छक्के, छह चौके) व प्रियांश आर्य (69 रन, 35 गेंद, चार छक्के, आठ चौके) के विद्युतीय अर्धशतकीय प्रहारों एवं उनके बीच सिर्फ 72 गेंदों पर 120 रनों की दमदार शतकीय भागीदारी से चार विकेट पर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

आंद्रे रसेल ने 12वें ओवर में प्रियांश को लौटाकर शतकीय भागीदारी तोड़ी। इसके बाद प्रभसिमरन व कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 25 रन,16 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने 14वें ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर ही 158 रनों तक पहुंचा दिया था। लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने आखिरी छह ओवरों में सिर्फ 41 रन खर्च किए और प्रभसिमरन, ग्लेन मैक्सवेल (सात रन), मार्को यानसेन (तीन रन) के रूप में तीन विकेट झटक लिए। श्रेयस के साथ जोश इंग्लिस (11 रन, छह गेंद, दो चौके) नाबाद लौटे। केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 34 रन देकर दो विकेट लिए थे।
पंजाब किंग्स 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर
खैर, मुकाबले में एक-एक अंक बंटने के बाद पंजाब किंग्स के नौ मैचों में 11 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में गुजरात टाइटंस (8 मैचों में 12 अंक), दिल्ली कैपिटल्स (आठ मैचों में 12 अंक) व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (नौ मैचों में 12 अंक) के पीछे चौथे स्थान पर है। वहीं केकेआक नौ मैचों में सात अंक लेकर सातवें स्थान पर है। उसके ऊपर मुंबई इंडियंस (नौ मैचों में 10 अंक) व लखनऊ सुपर जाएंट्स (नौ मैचों में 10 अंक) हैं।
रविवार के मैच : मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (मुंबई, अपराह्न 3.30 बजे), दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (दिल्ली, शाम 7.30 बजे)।
