1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमला घिनौना और दर्दनाक : राष्ट्रपति मुर्मू
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमला घिनौना और दर्दनाक : राष्ट्रपति मुर्मू

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमला घिनौना और दर्दनाक : राष्ट्रपति मुर्मू

0
Social Share

नई दिल्ली, 22 अप्रैल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को घिनौना और दर्दनाक करार देते हुए कहा कि निर्दोष लोगों को निशाना बनाने का उनका नृशंस अमानवीय कृत्य माफी के लायक नहीं है। मुर्मू ने अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्ति की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की दोपहर जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों के एक ग्रुप पर हुए कायराना आतंकी हमले में अब तक 26 पर्यटकों की मौत हो चुकी है जबकि अन्य कई पर्यटक गंभीर रूप से घायल हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सऊदी अरब दौरा बीच में ही छोड़ स्वदेश लौट रहे हैं।

राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला घिनौना और दर्दनाक है. यह एक नृशंस व अमानवीय कृत्य है, जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए। निर्दोष लोगों, खासकर पर्यटकों पर हमला करना, बेहद भयावह व अक्षम्य है। मैं उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करतीं हूं, जिन्होंने अपने प्रियजन को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’

उप राष्ट्रपति धनखड़ बोले – आतंकवादी हमले का कृत्य निंदनीय

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले से मैं बहुत दुखी हूं। हिंसा के ऐसे कृत्य निंदनीय हैं और इनकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।’

आतंकियों का कायराना हमला अत्यंत निंदनीय  – ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर आतंकियों का कायराना हमला अत्यंत निंदनीय और दुःखद है। मेरी संवेदनाएं इस हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति, तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’

पूरा देश गुस्से में है, हमारे जवानों का खून खौल रहा है – एलजी मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, ‘आतंकियों के इस कायराना हमले से पूरा देश गुस्से में है और हमारे जवानों का खून खौल रहा है। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पहलगाम हमले के अपराधियों को उनके जघन्य कृत्य के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’

यह जम्मू-कश्मीर के विकास की यात्रा को रोकने का प्रयास – फडणवीस

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘हम इस हमले की निंदा करते हैं। यह हमला जम्मू-कश्मीर के विकास की यात्रा को रोकने का प्रयास था। हमारे प्रधानमंत्री ने इसका संज्ञान लिया है. गृह मंत्री अमित शाह वहीं हैं और सख्त काररवाई की जाएगी। मैं वहां के प्रशासन के संपर्क में भी हूं। आतंकी हमले में महाराष्ट्र के दो लोगों की जान चली गई है।’

क्रूर आतंकवादी हमला पूरी तरह से निंदनीय – ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम क्षेत्र में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं। इस हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। यह हिंसा का कृत्य पूरी तरह से निंदनीय है और इसे अवश्य ही दंडित किया जाना चाहिए।’ इस हमले में पश्चिम बंगाल के भी एक पर्यटक की मृत्यु हुई है।

जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द सजा मिले – दत्तात्रेय होसबाले

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर नृशंस आतंकी हमला बहुत ही निंदनीय एवं दुखद है. इस आतंकवादी हमले में जिन लोगों की जान चली गई है, हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’ उन्होंने कहा कि यह देश की एकता और अखंडता पर हमला है। सभी राजनीतिक दलों और संगठनों को सभी मतभेदों से ऊपर उठकर इसकी निंदा करनी चाहिए। सरकार को सभी पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी चाहिए। साथ ही इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए सरकार को जल्द ही उचित कदम उठाने चाहिए।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code