1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : बारिश से बाधित मैच में RCB पर पंजाब किंग्स की रोमांचक जीत
आईपीएल-18 : बारिश से बाधित मैच में RCB पर पंजाब किंग्स की रोमांचक जीत

आईपीएल-18 : बारिश से बाधित मैच में RCB पर पंजाब किंग्स की रोमांचक जीत

0
Social Share

बेंगलुरु, 18 अप्रैल। पंजाब किंग्स (PBKS) ने शुक्रवार को यहां बारिश से बाधित मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर 11 गेंदों के रहते पांच विकेट की रोमांचक जीत हासिल की और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) की अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स के पीछे खुद को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया वहीं आरसीबी को चौथे स्थान पर खिसकना पड़ा।

ओवरों की संख्या घटाकर 14 करनी पड़ी

दरअसल, दक्षिण भारतीय शहर बेंगलुरु के कब्बन रोड इलाके में शाम की तेज बारिश के चलते एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला लगभग ढाई घंटे विलंब से शुरू हुआ और ओवरों की संख्या घटाकर 14 कर दी गई, जिसमें आरसीबी को पहले बल्लेबाजी की दावत मिली।

टिम डेविड पर भारी पड़े नेहल वढेरा

स्थानीय टीम ने शीर्षक्रम की विफलता के बाद टिम डेविड के तूफानी पचासे (नाबाद 50 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) व कप्तान रजत पाटीदार (23 रन, 18 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के सहारे 14 ओवरों में नौ विकेट पर 95 रन बनाए। जवाब में आठ ओवरों के भीतर 53 के स्कोर पर कप्तान श्रेयस अय्यर सहित शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों की वापसी के बाद नेहल वढेरा (नाबाद 33 रन,19 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) ने निर्णायक पारी खेली और पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवरों में पांच विकेट पर 98 रन बना लिए।

स्कोर कार्ड

सामान्य लक्ष्य के सामने पंजाब किंग्स एक समय आठवें ओवर में दो विकेट पर 52 रन बनाकर अच्छी पोजीशन में था। इसमें प्रियांश आर्य (16 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व प्रभसिमरन सिंह (13 रन नौ गेंद, दो चौके) के लौटने के बाद श्रेयस अय्यर (सात रन) व जोश इंग्लिस (14 रन, 17 गेंद, दो चौके) क्रीज पर थे। तभी जोश हेजलवुड (3-14) ने दो गेंदों के भीतर श्रेयस व इंग्लिश की विदाई कर दी।

नेहल व सटोइनिस ने पंजाब किंग्स को दिलाई मंजिल

फिलहाल नेहल वढेरा ने उतरते ही कमान संभाल ली। इस क्रम में उन्होंने शशांक सिंह (एक रन) को एक छोर पर खड़ा कर सामने पड़े भुवनेश्वर कुमार (2-26) सहित सभी गेंदबाजों को मार लगाई और टीम की जीत सुनिश्चत की। हालांकि मार्नस स्टोइनिस ने 13वें ओवर में यश दयाल की पहली गेंद पर छक्का जड़ा।

इसके पू्र्व आरसीबी की पारी में अर्शदीप सिंह (2-23) ने ओपनरद्वय फिल साल्ट (चार रन) व विराट कोहली (एक रन) को लौटाकर शुरुआत बिगाड़ी तो चौथे ओवर में 26 के योग पर लिएम लिविंगस्टोन (4) जेवियर बार्टलेट के शिकार बन गए।

42 पर RCB के 7 बल्लेबाज लौट चुके थे, टिम ने ठोका आक्रामक पचासा

युजवेंद्र चहल (2-23) ने रजत पाटीदार व जितेश शर्मा (दो रन) को मायूस किया। अब बारी मार्को यानसेन (2-11) की थी, जिन्होंने क्रुणाल पंड्या (एक) व मनोज भांडगे (1) की विदाई कर दी। इस प्रकार नौवें ओवर में 42 पर सात बल्लेबाज लौट चुके थे। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ टिम डेविड ने ऑक्रामक अंदाज दिखाया और तूफानी अर्धशतक से दल को 95 रनों तक पहुंचाया। दूसरे छोर पर भुवनेश्वर (आठ रन, एक चौका) व यश दयाल (0) हरप्रीत ब्रार (2-25) के शिकार बने।

शनिवार के मैच : गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (अहमदाबाद, अपराह्न 3.30 बजे), राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code