पीएम मोदी ने क्राउन प्रिंस से की मुलाकात, भारत-यूएई साझेदारी में दुबई की भूमिका को बताया अहम
नई दिल्ली, 8 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां दुबई के क्राउन प्रिंस व यूएई के डिप्टी प्रधानमंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुबई भारत-यूएई की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है। पीएम मोदी ने इस मुलाकात को दोनों देशों की गहरी दोस्ती का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह यात्रा भविष्य में और भी मजबूत सहयोग का रास्ता खोलेगी।
Glad to meet HH Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum, the Crown Prince of Dubai. Dubai has played a key role in advancing the India-UAE Comprehensive Strategic Partnership. This special visit reaffirms our deep-rooted friendship and paves the way for even stronger… pic.twitter.com/lit9nWQKyu
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2025
शेख हमदान की राजनाथ सिंह व जयशंकर से भी मुलाकात
शेख हमदान आज ही भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली आए। यह उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है। उनके साथ यूएई सरकार के कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक उच्चस्तरीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन किया। इस दौरान शेख हमदान ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की।
Delighted to welcome Crown Prince of Dubai and DPM & Minister of Defence of UAE HH @HamdanMohammed at the start of his first official visit to India.
Value his positive sentiments for our wide-ranging cooperation and vibrant ties.
🇮🇳 🇦🇪 pic.twitter.com/95swFwUKoh
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 8, 2025
शेख हमदान ने पीएम मोदी से बातचीत के बाद कहा कि यह मुलाकात भारत-यूएई के मजबूत रिश्तों की पुष्टि करती है। उन्होंने कहा कि दोनों देश विश्वास, साझा इतिहास और एक समृद्ध भविष्य के सपने के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने दिल्ली में उनका स्वागत किया और उन्हें भारत-यूएई के जीवंत संबंधों का समर्थक बताया।
Had a productive meeting with the Crown Prince of Dubai, Deputy PM and Minister of Defence of UAE Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum in New Delhi. For India, the Comprehensive Strategic Partnership with the UAE is of immense priority.
In the coming years, we are… pic.twitter.com/cYEcckyaZ8
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 8, 2025
बुधवार को मुंबई में व्यापारिक नेताओं के गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे
शेख हमदान बुधवार को मुंबई जाएंगे, जहां वे भारत और यूएई के व्यापारिक नेताओं के साथ गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस बैठक से दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापारिक रिश्तों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
