1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : मो. सिराज व शुभमन के सहारे गुजरात टाइटंस की प्रभावी जीत, गत उपजेता SRH की लगातार चौथी पराजय
आईपीएल-18 : मो. सिराज व शुभमन के सहारे गुजरात टाइटंस की प्रभावी जीत, गत उपजेता SRH की लगातार चौथी पराजय

आईपीएल-18 : मो. सिराज व शुभमन के सहारे गुजरात टाइटंस की प्रभावी जीत, गत उपजेता SRH की लगातार चौथी पराजय

0
Social Share

हैदराबाद, 6 अप्रैल। अनुभवी पेसर मोहम्मद सिराज (4-17) की अगुआई में गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन के बाद कप्तान शुभमन गिल का ठोस अर्धशतक (नाबाद 61 रन, 43 गेंद, नौ चौके) गुजरात टाइटंस (GT)  के काम आया, जिसने रविवार को यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 के कमोबेश एकतरफा मुकाबले में गत उपजेता व मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 20 गेंदों के रहते सात विकेट की आसान शिकस्त दे दी।

विपक्षी आक्रमण के सामने सनराइजर्स 152 रनों तक ही पहुंच सके

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य एसआरएच के बल्लेबाज विपक्षी आक्रमण के सामने मजबूती नहीं दिखा सके और आठ विकेट पर 152 रनों तक ही पहुंच सके। जवाब में गिल की दो उपयोगी भागीदारियों की मदद से गुजरात टाइटंस ने 16.4 ओवरों में तीन विकेट पर ही 153 रन बनाने के साथ चार मैचों में लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली। वहीं पहले मैच में अपने ही मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद सनराइजर्स को लगातार चौथी पराजय का सामना करना पड़ा।

स्कोर कार्ड

सामान्य लक्ष्य के सामने हालांकि टाइटंस की शुरुआत ठीक नहीं रही और सीनियर पेसर मोहम्मद शमी (2-28) व कप्तान पैट कमिंस (1-26) ने चार ओवरों के भीतर 16 रनों के स्कोर पर साई सुदर्शन (पांच रन) व जोस बटलर (0) को लौटा दिया था।

गिल की दो अर्धशतकीय भागीदारियां, सुंदर संग 56 गेंदों पर ठोके 90 रन

लेकिन गिल ने उतरते ही मैदान पर नियंत्रण कर लिया। उन्होंने सत्र के पहले पचासे के बीच वॉशिंगटन सुंदर (49 रन, 29 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) संग 56 गेंदों पर 90 रनों की ताबड़तोड़ भागीदारी कर दी। 14वें ओवर में शमी ने सुंदर की पारी पर विराम लगाया तो गिल ने शेरफेन रदरफर्ड (नाबाद 35 रन, 16 गेंद, एक छक्का, छह चौके) के साथ 21 गेंदों पर अटूट 47 रनों की साझेदारी से टीम की आसान जीत को अंतिम स्पर्श दे दिया।

सिराज के आईपीएल करिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

हालांकि जीटी की जीत का आधार तो 31 वर्षीय हैदराबादी पेसर मो सिराज ने तैयार कर दिया था, जो अपने आईपीएल करिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे। ‘प्लेयर ऑफ ध मैच’ सिराज ने पॉवरप्ले में तीन ओवरों के स्पैल से शुरुआत की, जिसमें उन्होंने दोनों ओपनरों – ट्रैविस हेड (आठ रन, पांच गेंद, दो चौके) और अभिषेक शर्मा (18 रन, 16 गेंद, चार चौके) को निबटाया। इसके बाद उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में अनिकेत वर्मा (18 रन, 14 गेंद, दो चौके) और सिमरजीत सिंह (0) को आउट किया।

देखा जाए तो हैदराबाद के शीर्ष क्रम की समस्या एक बड़ी चिंता बनी हुई है। गौर करने वाली बात तो यह है कि टीम के पहले मैच में मौजूदा सत्र के इकलौते शतक पर नाम दर्ज कराने के बाद ईशान किशन (17 रन, 14 गेंद, दो चौक) का बल्ला भी सुस्त सा पड़ गया है। आज भी आठवें ओवर में 50 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा (2-25) ने लौटाया।

नीतीश रेड्डी व क्लासेन के बीच इकलौती अर्धशतकीय साझेदारी

हालांकि इसके बाद टीम के सर्वोच्च स्कोरर नीतीश रेड्डी (31 रन, 34 गेंद, तीन चौके) व हेनरिच क्लासेन (27 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने 50 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी की। लेकिन यहीं साई किशोर (2-24) ने लगातार ओवरों में दोनों बल्लेबाजों की पारियों पर विराम लगाया। उसके बाद पैट कमिंस (नाबाद 22 रन, नौ गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए दल को 150 सौ के पार पहुंचाया। लेकिन अंत में उनकी टीम पांच मैचों में लगातार चौथी हार से नहीं बच सकी।

गुजरात टाइटंस के अब चार मैचों में छह अंक हो गए हैं और वह दिल्ली कैपिटल्स (तीन मैचों से छह अंक) के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं फिसड्डी एसआरएच पांच मैचों में सिर्फ दो अंक बटोर सका है।

सोमवार का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code