ट्रंप टैरिफ का असर : नए वित्त वर्ष के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स ने लगाया 1390 अंकों का गोता
मुंबई, 1 अप्रैल। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व घोषणा के अनुरूप दो अप्रैल से जवाबी शुल्क लगाए जाने से पहले जारी अनिश्चितताओं के बीच भारतीय शेयर बाजार नए वित्त वर्ष के पहले दिन धड़ाम नजर आए और आईटी सेक्टर व निजी बैंक शेयरों में भारी बिकवाली के बीच मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स ने जहां 1,390 अंकों का गोता लगाया वहीं एनएसई निफ्टी भी 354 अंक टूट गया।
‘ईद-उल-फितर’ के अवसर पर सोमवार की बंदी के बाद आज शेयर बाजार खुले तो दोनों सूचकांकों में हल्की बढ़त दिखी थी, लेकिन जल्द ही बाजार ने गिरावट का रुख पकड़ा तो गिरता ही चला गया। अंततः दोनों मानक सूचकांक एक माह में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स 1.80 % लुढ़क कर 76,024.51 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का तीस शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 1,390.41 अंक यानी 1.80 प्रतिशत लुढ़क कर 76,024.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 1,502.74 अंक गिरकर 76 हजार के स्तर के नीचे 75,912.18 तक चला गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 28 के शेयर नुकसान में रहे और सिर्फ दो के शेयर लाभ में रहे।
निफ्टी में 353.65 अंकों की गिरावट
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 353.65 अंक यानी 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,165.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 35 के शेयर लाल निशान में बंद हुए जबकि 15 में बढ़त दर्ज की गई।
निवेशकों की संपत्ति 3.44 लाख करोड़ रुपये घटी
नए वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के चते निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.44 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई। चौतरफा गिरावट के कारण बीएसई पर सूचीबद्ध कम्पनियों का कुल बाजार मूल्यांकन 3,44,058.44 करोड़ रुपये घटकर 4,09,43,588.06 करोड़ रुपये (4.78 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।
एचसीएल टेक में सर्वाधिक 3.90 फीसदी की गिरावट
सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक में सर्वाधिक 3.90 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी में भी ज्यादा गिरावट रही। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक पांच प्रतिशत से अधिक चढ़ा जबकि जोमैटो मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।
एफआईआई ने 5,901 करोड़ मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार दूसरे सत्र में बिकवाली की। उन्होंने मंगलवार को 5,901 करोड़ मूल्य के शेयर बेचे। इसके पूर्व बीते शुक्रवार को उन्होंने 4,352.82 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे थे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने आज 4,322 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.86 डॉलर प्रति बैरल रहा।
