जयशंकर की सुरक्षा में सेंध पर भारत सख्त, खालिस्तान समर्थक तत्वों के खिलाफ काररवाई की ब्रिटेन से मांग
नई दिल्ली, 7 मार्च। भारत ने दो दिन पूर्व लंदन में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की सुरक्षा में सेंध पर सख्त आपत्ति जताई है है और खालिस्तान समर्थक तत्वों के खिलाफ काररवाई की ब्रिटिश सरकार से मांग की है। नई दिल्ली की ओर से कहा गया कि यह घटना ऐसी ताकतों को दिए गए लाइसेंस को दर्शाती है।
उल्लेखनीय है कि जयशंकर बीते बुधवार की शाम जब चैथम हाउस में संवाद सत्र के समापन के बाद वहां से निकल रहे थे, तो खालिस्तान समर्थक एक प्रदर्शनकारी ने अवरोधक तोड़ने का प्रयास किया। कुछ लोगों ने भारत विरोधी नारे भी लगाए। भारत ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग प्रभारी को आपत्ति पत्र भेजकर विदेश मंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘हमारे विदेश मंत्री की यात्रा के दौरान ब्रिटेन में मौजूद अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों की ओर से सुरक्षा व्यवस्था में बाधा खड़ी की गई। हमने इस बारे में ब्रिटेन के अधिकारियों को अपनी गहरी चिंता से अवगत कराया है।’
रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘इस घटना का एक बड़ा पर्सपेक्टिव है। यह ऐसी ताकतों को दिए गए लाइसेंस के साथ-साथ उनकी धमकी, डराने-धमकाने को साफ दर्शाता है। साथ ही, ब्रिटेन में हमारी राजनयिक गतिविधियों में बाधा डालने के उद्देश्य से की गई काररवाइयों के प्रति उदासीनता को भी उजागर करता है।’
विदेश मंत्रालय का सख्त संदेश
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘भारत ने इस मामले पर ब्रिटेन के विदेश कार्यालय की ओर से जारी बयान पर गौर किया। लेकिन, इसकी गंभीरता के बारे में हमारा नजरिया इस मामले और पिछले अवसरों पर दोषियों के खिलाफ की गई काररवाई पर निर्भर करेगा।’
रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा था, ‘हमने विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा संबंधी चूक की घटना के फुटेज देखे हैं। हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की उकसावे वाली गतिविधियों की निंदा करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि ऐसे मामलों में मेजबान सरकार अपने कूटनीतिक दायित्वों का पूरी तरह से पालन करेगी।’
वायरल वीडियो में क्या दिख रहा
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों का छोटा समूह पीले झंडे पकड़े हुए है। वे चैथम हाउस के सामने सड़क के एक ओर खड़े होकर भारत और जयशंकर के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। जयशंकर जैसे ही संस्थान से निकले एक व्यक्ति पुलिस की घेराबंदी तोड़कर जयशंकर के काफिले की ओर भागने की कोशिश करता है। लंबे कद का दाढ़ी वाला यह व्यक्ति मंत्री के काफिले के सामने खड़े होकर उन्हें रोकने की कोशिश करता और तिरंगे का अपमान करता नजर आ रहा है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधिकारी उस व्यक्ति को तुरंत अपने साथ ले जाते दिख रहे हैं।
Big BREAKING: India summons UK chargé d’affaires after EAM S. Jaishankar’s security Breach in London.
Official response from MEA Awaited.
Clearly, Britain has become a haven for fugitives from India and anti-India elements. pic.twitter.com/9w8ifLeCek— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) March 6, 2025
खालिस्तान समर्थकों की यह पहली हरकत नहीं
खालिस्तान समर्थक तत्वों के सुरक्षा का उल्लंघन किए जाने की यह पहली घटना नहीं है। कुछ खालिस्तान समर्थक तत्वों ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पर लगे भारतीय ध्वज को मार्च 2023 में उतार दिया था। इस घटना पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। भारत ने दिल्ली में सबसे वरिष्ठ ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया था और मिशन में सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तरह से गैर-मौजूदगी पर सफाई मांगी थी। भारत की मांग है कि ब्रिटेन अपनी धरती से सक्रिय खालिस्तान समर्थक तत्वों के खिलाफ काररवाई करे।
