1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. विदेश मंत्री जयशंकर ने डबलिन में जनरल पोस्ट ऑफिस संग्रहालय का दौरा किया, राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस से की मुलाकात
विदेश मंत्री जयशंकर ने डबलिन में जनरल पोस्ट ऑफिस संग्रहालय का दौरा किया, राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस से की मुलाकात

विदेश मंत्री जयशंकर ने डबलिन में जनरल पोस्ट ऑफिस संग्रहालय का दौरा किया, राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस से की मुलाकात

0
Social Share

डबलिन, 7 मार्च।  विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आयरलैंड की अपनी यात्रा की शुरुआत ट्रिनिटी कॉलेज के प्रतिष्ठित जनरल पोस्ट ऑफिस संग्रहालय से की। उन्होंने गुरुवार को कहा कि जनरल पोस्ट ऑफिस म्यूजियम में दर्शाए गए 1916 के ईस्टर विद्रोह का “उपनिवेशवाद से स्वतंत्र होने के लिए लड़ने वाले बहुत से लोगों के लिए विशेष महत्व है”। विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “डबलिन में ट्रिनिटी कॉलेज में बुक ऑफ केल्स और ओल्ड लाइब्रेरी को देखना रोमांचक था। वास्तव में यह आयरिश विरासत और संस्कृति का गौरवपूर्ण उत्सव है।”

विदेश मंत्री जयशंकर ने गुरुवार को आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस से भी मुलाकात की। एक्स पर बैठक का विवरण साझा करते हुए, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “आज शाम डबलिन में राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। समकालीन दुनिया और इसके विकास संबंधी बहसों पर उनकी अंतर्दृष्टि को महत्व देता हूं। राष्ट्रवाद को मजबूत करने में संस्कृति की भूमिका के बारे में बात की।”

विदेशमंत्री जयशंकर ने आयरलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री लियो वराडकर से की बातचीत

इस दौरान उन्होंने आयरलैंड के भारतीय मूल के पूर्व प्रधानमंत्री लियो वराडकर जैसे आयरिश नेताओं से भी बात की और मंत्रियों जेम्स लॉलेस, रॉबर्ट ट्रॉय और संसद सदस्य मैल्कम बर्न से भी मिले। उन्होंने एक्स पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री लियो वराडकर, मंत्रियों और सांसद के साथ आज दोपहर अच्छी बातचीत हुई। भारत-आयरलैंड संबंधों के लिए उनकी भावनाओं और दृढ़ समर्थन की सराहना करता हूं।”

गौरतलब है कि विदेश मंत्री 4 से 9 मार्च तक यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड की आधिकारिक यात्रा पर हैं। भारत और आयरलैंड साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, सांस्कृतिक संबंधों और बढ़ते आर्थिक जुड़ावों पर आधारित मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंध साझा करते हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत-आयरलैंड के बीच संबंध 19वीं सदी से हैं, जब बड़ी संख्या में आयरिश लोग ब्रिटिश सिविल सेवा, चिकित्सा, इंजीनियरिंग और सैन्य सेवाओं में शामिल हुए थे।

आयरलैंड ने कोविड-19 महामारी के दौरान ईयू ईसीएचओ तंत्र के तहत भारत की मदद की थी, आयरलैंड ने दो खेपों में 1248 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 425 वेंटिलेटर और 2 ऑक्सीजन जनरेटर की आपातकालीन चिकित्सा सहायता भेजी थी। आयरलैंड ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी भारत का लगातार समर्थन किया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारतीय दूतावास आयरिश कंपनियों को “मेक इन इंडिया”, “डिजिटल इंडिया”, “स्वच्छ भारत” और “स्मार्ट सिटीज” जैसे प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code