दिल्ली : आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र, AAP विधायक दल से मिलने का किया आग्रह
नई दिल्ली, 22 फरवरी। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी ने वर्तमान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर उनसे रविवार (23 फरवरी) को AAP विधायक दल से मिलने का आग्रह किया गया है ताकि महिला समृद्धि योजना (महिलाओं के लिए 2500 रुपये मासिक योजना) के कार्यान्वयन पर चर्चा की जा सके, जिसका वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान किया था।
महिला समृद्धि योजना पर ठोस काररवाई चाहती हैं आतिशी
सीएम रेखा गुप्ता को पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं देते हुए आतिशी ने अपने पत्र में कहा, “31 जनवरी, 2025 को द्वारका में एक चुनावी रैली के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की माताओं और बहनों को आश्वासन दिया था कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में उनके लिए 2500 रुपये प्रति माह की योजना को मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने कहा था – ‘यह मोदी की गारंटी है। हालांकि 20 फरवरी को पहली कैबिनेट बैठक होने के बावजूद वादा की गई योजना को मंजूरी नहीं दी गई।”
पूर्व मुख्यमंत्री व AAP की वरिष्ठ नेता @AtishiAAP जी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी को चिट्ठी लिखकर, BJP द्वारा दिल्ली की महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये देने की योजना को मंजूरी ना देने पर 23 फरवरी को AAP विधायक दल के साथ बैठक की मांग की‼️ pic.twitter.com/1SOiHWnETh
— AAP (@AamAadmiParty) February 22, 2025
आतिशी ने आगे कहा, “दिल्ली की महिलाओं ने मोदी जी की गारंटी पर भरोसा किया, और अब वे ठगा हुआ महसूस करती हैं।” सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात की मांग करते हुए उन्होंने लिखा, “आप विधायक दल 23 फरवरी को इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए आपसे मिलना चाहता है। दिल्ली की लाखों महिलाओं की ओर से मैं आपसे विनम्र निवेदन करती हूं कि अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकालें ताकि हम इस योजना पर ठोस काररवाई के लिए अपना पक्ष रख सकें।”
योजना को लेकर भाजपा की प्रतिबद्धा पर उठा चुकी हैं सवाल
इससे पहले शुक्रवार को ‘आप’ नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा की अपने वादों, खासकर महिलाओं के लिए 2500 रुपये की आर्थिक सहायता योजना के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए थे। आतिशी ने कहा था, ‘यदि मोदी जी की गारंटी असली होती तो महिलाओं की आर्थिक सहायता योजना पहली कैबिनेट बैठक में ही पास हो जाती। लेकिन मुख्यमंत्री बनने के अपने पहले ही दिन रेखा गुप्ता ने मोदी जी के झूठे दावों को उजागर कर दिया और साबित कर दिया कि उनकी गारंटी किसी जुमले से कम नहीं है।’
आतिशी ने कहा, ‘मोदी जी ने हर मंच से बार-बार आश्वासन दिया कि महिलाओं को 2500 रुपये मिलेंगे और यहां तक कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस योजना को पहली कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल जाएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।’ उन्होंने सवाल किया, ‘मोदी जी ने यह भी वादा किया था कि 8 मार्च तक महिलाओं के बैंक खातों में 2,500 रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। मैं रेखा गुप्ता से पूछना चाहती हूं – क्या वह 8 मार्च को एक बार फिर मोदी जी की गारंटी को झूठा साबित करेंगी?’
