दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 57.70 मतदान, मुस्लिम बहुल क्षेत्र मुस्तफाबाद सबसे आगे
नई दिल्ली, 5 फरवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार की शाम छह बजे तक सभी 70 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। हालांकि मतदान प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा देर रात तक मिलने की उम्मीद है। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के अनुसार शाम पांच बजे तक 57.70 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है। आठ फरवरी को मतगणना के बाद परिणाम सामने आएंगे।
Thank you voters for your enthusiastic participation in the Delhi Elections.🌟✨#DelhiDecides #DilliDilSeVoteKaregi #DelhiVotes #DelhiElections #ECI #DelhiAssemblyElection2025 #DelhiElection2025 pic.twitter.com/gWqXhmfB1A
— Election Commission of India (@ECISVEEP) February 5, 2025
मुस्तफाबाद सीट में 5 बजे तक 66.68 फीसदी वोटिंग
चुनाव आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक सबसे अधिक 66.68 प्रतिशत वोटिंग वोट मुस्तफाबाद सीट पर दर्ज की गई। इस मुस्लिम बहुल क्षेत्र ने शुरुआत से ही वोटिंग प्रतिशत में अन्य क्षेत्रों से बढ़त ले रखी थी, जो अंत तक कायम रही। वहीं सीलमपुर में 62.47 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
उत्तर पूर्वी जिले में वोटर उत्साह में 🤩
अभी भी कतार में 🤩🤩दिल्ली कर रही है दिल से वोट… 5 फरवरी 2025 को! 🗳️💖
ये मौका है दिल्लीवासियों का अपनी आवाज़ उठाने और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने का। #DelhiElection2025 #ECI pic.twitter.com/TqwUtAdwKI
— DM/DEO NORTH EAST DELHI (@dm_northeast) February 5, 2025
समय वोटिंग प्रतिशत
पूर्वाह्न 9 बजे तक 8.10%
पूर्वाह्न 11 बजे तक 19.95%
अपराह्न 1 बजे तक 33.33%
अपराह्न 3 बजे तक 46.55%
शाम 5 बजे तक 57.70%
जिलावार शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत
सेंट्रल दिल्ली 55.24%
ईस्ट दिल्ली 58.94%
नई दिल्ली 54.37%
नॉर्थ दिल्ली 57.24%
उत्तर पूर्व दिल्ली 63.83%
उत्तर पश्चिम दिल्ली 58.05%
शाहदरा 61.35%
दक्षिण दिल्ली 55.72%
दक्षिण पूर्व दिल्ली 53.77%
दक्षिण पश्चिम दिल्ली 58.86%
दिल्ली में पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत
वस्तुतः दिल्ली में विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत आमतौर पर 60 प्रतिशत से ऊपर होता रहा है। पिछले 2015 और 2020 के मतदान इसके गवाह रहे हैं। 2015 के चुनाव में यहां लगभग 67.47% मतदान हुआ था। फिर 2020 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कुछ घटकर 62.60 प्रतिशत रहा था। हालांकि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने बुधवार का दिन चुना। आमतौर पर वीकेंड के दिन मतदान होने पर कुछ लोग वीकेंड मनाने के लिए घूमने निकल जाते हैं।
