1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. टी20 सीरीज : पंड्या व शिवम के अर्धशतकों के बाद स्पिनर्स ने भारत को दिलाई अजेय बढ़त, इंग्लैंड चौथे मैच में परास्त
टी20 सीरीज : पंड्या व शिवम के अर्धशतकों के बाद स्पिनर्स ने भारत को दिलाई अजेय बढ़त, इंग्लैंड चौथे मैच में परास्त

टी20 सीरीज : पंड्या व शिवम के अर्धशतकों के बाद स्पिनर्स ने भारत को दिलाई अजेय बढ़त, इंग्लैंड चौथे मैच में परास्त

0
Social Share

पुणे, 31 जनवरी। नाजुक वक्त पर हार्दिक पंड्या (53 रन, 35 गेंद, चार छक्के, चार चौके) व शिवम दुबे (53 रन, 34 गेंद, दो छक्के, सात चौके) के तूफानी अर्धशतकीय प्रहारों के बाद स्पिनर्स की मारक गेंदबाजी टीम इंडिया के काम आई, जिसने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड को चौथे टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 15 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। उल्लेखनीय यह है कि टीम इंडिया स्वदेश में पिछली 17 द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से अजेय है।

घर में पिछली 17 द्विपक्षीय टी20 सीरीज से भारत अजेय

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य टीम इंडिया ने 3-12 की खराब शुरुआत से उबरते हुए नौ विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में लेग स्पिनरद्य रवि बिश्नोई (3-28) व वरुण चक्रवर्ती (2-28) और प्रथम प्रवेशी पेसर हर्षित राणा (3-33) की धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैड टीम 19.4 ओवरों में 166 रनों पर सीमित हो गई।

फिल साल्ट व बेन डकेट ने पहले विकेट पर जोड़े 62 रन

देखा जाए तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और ओपनरद्य फिल साल्ट (23 रन, 21 गेंद, चार चौके) व बेन डकेट (39 रन, 19 गेंद, एक छक्का, सात चौके) ने पहले विकेट पर 62 रनों की भागीदारी कर दी। अक्षर पटेल (1-26) ने पॉवरप्ले की अंतिम गेंद पर डकेट को लौटाया तो वरुण व बिश्नोई भी हावी होते दिखे। हालांकि हैरी ब्रूक (51 रन, 26 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) ने आकर्षक पचासे से उम्मीदें जीवंत रखी थीं। लेकिन वरुण ने 15वें ओवर में हैरी ब्रूक सहित दो बल्लेबाजों को लौटा दिया।

हैरी ब्रूक का पचासा बेकार, हर्षित राणा ने पहले ही मैच में बिखेरी चमक

उधर शिवम दुबे के सिर में गेंद लगने के बाद कन्कशन (सिर में गेंद लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) सब्स्टीट्यूट के रूप में उतरे दिल्ली के 23 वर्षीय पेसर हर्षित राणा ने अपने पहले ही मैच में चमक बिखेरी। 12वें ओवर में अपनी दूसरी ही गेंद पर लिएम लिविंगस्टोन (9) को विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराने वाले हर्षित ने जैकब बेथेल (6) को सूर्यकुमार के हाथों कैच करा इंग्लैंड की संभावनाओं को बड़ा झटका दिया।

इंग्लैंड को एक समय 12 गेंदों पर 25 रनों की दरकार थी, तभी राणा ने आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे जैमी ओवर्टन (19 रन, 15 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को 19वें ओवर की अंतिम गेद पर बोल्ड मार दिया और अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह (1-35) ने इंग्लिश पारी खत्म कर दी।

टी20 इतिहास में पहली बार भारत ने शुरुआती दो ओवरों में तीन विकेट गंवाए

इसके पूर्व भारत की खराब शुरुआत रही, जब संजू सैमसन (1), तिलक वर्मा (0) व कप्तान सूर्यकुमार यादव (0) दूसरे ओवर में 12 रनो के भीतर लौट गए। इन तीनों ही बल्लेबाजों का दूसरे ओवर में पेसर साकिब महमूद (3-35) ने शिकार किया। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका था, जब शुरुआती दो ओवरों में भारत ने तीन विकेट गंवाए।

पंड्या व दुबे के बीच छठे विकेट पर 87 रनों की भागीदारी

अभिषेक शर्मा (29 रन, 19 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व रिंकू सिंह (30 रन 26 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने 45 रनों की साझेदारी से स्थिति संभालने की कोशिश की। लेकिन 11वें ओवर में सिर्फ 79 के स्कोर पर पांच बल्लेबाज लौट चुके थे। फिलहाल इसके बाद पंड्या व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दुबे ने छठे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी से दल को मजबूती प्रदान कर दी। मेजबानों ने अंतिम पांच ओवरों में 68 रन जुटाए।

स्कोर कार्ड

साकिब महमूद के अलावा जैमी ओवर्टन ने 32 रन देकर दो विकेट लिए। सीरीज का पांचवां और अंतिम टी20 रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। उसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की एक दिनी सीरीज खेलेंगी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code