1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. दिल्ली चुनाव के बीच AAP को बड़ा झटका : भष्ट्राचार का आरोप लगाने के साथ 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा
दिल्ली चुनाव के बीच AAP को बड़ा झटका : भष्ट्राचार का आरोप लगाने के साथ 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा

दिल्ली चुनाव के बीच AAP को बड़ा झटका : भष्ट्राचार का आरोप लगाने के साथ 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा

0
Social Share

नई दिल्ली, 31 जनवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पांच दिन पहले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा, जब पार्टी पर भष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए सात विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। दरअसल, ये सातों विधायक चुनाव में टिकट काटे जाने से नाराज थे। इस्तीफा देने वाले विधायकों में राजेश ऋषि, नरेश यादव, रोहित कुमार महरौलिया, भावना गौड़, मदन लाल,  भूपेंद्र सिंह व पवन शर्मा शामिल हैं।

जनकपुरी के दो बार के विधायक रहे राजेश ऋषि ने छोड़ा साथ

जनकपुरी से दो बार के विधायक राजेश ऋषि ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। टिकट कटने से नाराज चल रहे राजेश ऋषि ने अरविंद केजरीवाल को भेजे इस्तीफे में आरोप लगाया कि पार्टी मूल सिद्धांतों को त्यागकर भ्रष्टाचार में डूब गई है।

उन्होंने यह भी लिखा है कि संतोष कोली के बलिदान के साथ गलत व्यवहार किया गया। संतोष कोली के हत्यारे को टिकट दिया गया, यह पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ विश्वासघात है। उन्होंने पार्टी में भाई-भतीजावाद किए जाने का भी आरोप लगाया है।

एक अनियंत्रित गिरोह के लिए स्वर्ग बन गई AAP’

राजेश ऋषि ने आम आदमी पार्टी को एक अनियंत्रित गिरोह बताते हुए लिखा, ‘आम आदमी पार्टी एक अनियंत्रित गिरोह के लिए स्वर्ग बन गई है। पार्टी का नेतृत्व भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद और तानाशाही के साथ पर्यायवाची हो गई है।’

महरौली के विधायक नरेश यादव को टिकट देकर वापस लिया गया था

महरौली के विधायक नरेश यादव ने भी पार्टी पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाकर इस्तीफा दे दिया है। नरेश यादव को पार्टी ने टिकट दिया था, लेकिन बाद में वापस ले लिया गया था। उन्हें कुरान के अपमान से जुड़े केस में पंजाब की एक अदालत ने सजा सुनाई है। हालांकि, उन्होंने ऊपरी अदालत से इस पर स्टे ले लिया है। नरेश यादव को टिकट दिए जाने को दिल्ली में मुसलमानों के बीच कांग्रेस और एआईएमआईएम ने मुद्दा बनाना शुरू कर दिया था।

भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है आम आदमी पार्टी

नरेश यादव ने इस्तीफे में कहा, ‘आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए हुआ था। लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि भ्रष्टाचार आम आदमी पार्टी बिल्कुल भी कम नहीं कर पाई, बल्कि आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है।’

त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार महरौलिया

त्रिलोकपुरी से आम आदमी पार्टी के विधायक और दलित नेता रोहित कुमार महरौलिया का टिकट भी पार्टी ने इस बार काट दिया था। रोहित कुमार अन्ना आंदोलन के दौर से ही आम आदमी पार्टी के साथ थे। रोहित ने एक्स पर इस्तीफे की कॉपी साझा करते हुए लिखा, ‘जिन्हें बाबा साहब की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं! ऐसे मौका-परस्त और बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता खत्म। आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देता हूं।’

पालम से विधायक भावना गौड़

पालम सीट से आम आदमी पार्टी कि विधायक भावना टिकट काटे जाने से नाराज थीं। उन्होंने पांच लाइनों का एक इस्तीफा भेजते हुए कहा कि अब उनका अरविंद केजरीवाल और पार्टी में भरोसा नहीं रहा है।

कस्तूरबा नगर से विधायक मदन लाल

कस्तूरबा नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक मदन लाल ने केजरीवाल को भेजे इस्तीफे में कहा है कि अब उनका पार्टी में विश्वास नहीं रहा। मदन लाल भी टिकट कटने से नाराज थे।

बिजवासन से विधायक भूपेंद्र सिंह जून

बिजवासन से विधायक भूपेंद्र सिंह जून को भी पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया था। जून ने अरविंद केरीवाल को भेजे इस्तीफे में कहा है कि पार्टी अपने मूल्यों से भटक गई है।

आदर्श नगर से विधायक पवन शर्मा

आदर्श नगर से विधायक रहे पवन शर्मा ने अरविंद केजरीवाल को भेजे पत्र में लिखा, ‘आम आदमी पार्टी जिस ईमानदार विचारधारा पर बनी थी, उससे भटक चुकी है। आम आदमी पार्टी की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी है। कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code