छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने IED धमाके से सुरक्षा बलों की गाड़ी उड़ा दी, 9 जवान शहीद
बीजापुर, 6 जनवरी। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में सोमवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ, जब ताबड़तोड़ एक्शन से बौखलाए नक्सलियों ने कुटरू मार्ग के बेदरे में IED धमाके से सुरक्षाबलों की गाड़ी ही उड़ा दी। घटना में चालक और आठ डीआरजी जवान शहीद हो गए। जवान उस ऑपरेशन को अंजाम देकर लौट रहे थे, जिसमें पांच नक्सलियों को ढेर किया गया है।
बस्तर के आईजी ने बताया कि बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट के जरिए वाहन उड़ा दिया। इसमें आठ DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे। रास्ते में नक्सलियों ने बहुत बड़ा धमाका कर दिया। बम कितना शक्तिशाली था, इसका अंदाजा मौके पर बने गड्ढे से लगाया जा सकता है।
गाड़ी के परखच्चे उड़ गए तो इसमें बैठे जवानों के शरीर कई टुकड़ों में बंट गए। तस्वीरें बेहद डरावनी और वीभत्स हैं। जवानों के शव इतने क्षत विक्षत हो गए हैं कि इन्हें दिखाया नहीं जा सकता। लंबे समय बाद माओवादी छत्तीसगढ़ में इस तरह की बड़ी वारदात को अंजाम दे सके हैं।
यह हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिए सुरक्षाबल ताबड़तोड़ ऑपरेशन कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ष 2026 तक बस्तर से नक्सलियों के खात्मे का टारगेट रखा है। उन्होंने पिछले दिनों बीजापुर में ही यह एलान किया था।