1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा: रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकराया विमान, 85 लोगों की मौत
दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा: रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकराया विमान, 85 लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा: रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकराया विमान, 85 लोगों की मौत

0
Social Share

सोल, 29 दिसम्बर। दक्षिण कोरिया में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया है। 181 लोगों को ले जा रहा विमान बोइंग 737-800 मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। इस हादसे में 85 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे के वक्त विमान में 6 क्रू और 175 यात्री सवार थे। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकरा गया।

बाउंड्री वॉल से टकराने के बाद विमान में आग लग गई। इसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई। विमान में आग लगने के बाद आसमान धुएं के गुबार से भर गया। मुआन एयरपोर्ट पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस दौरान दो व्यक्ति के जिंदा पाए जाने की खबर है। जेजू एयर की उड़ान संख्या 2216 विमान बैंकॉक से वापस दक्षिण कोरिया आ रहा था। सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो शेयर किया गया है।

लैंडिंग गियर में समस्या के बाद हादसा!

बचाव दल ने यात्रियों को विमान के पिछले हिस्से से बाहर निकाला है। बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर में समस्या आने के बाद एयरपोर्ट पर हादसा हुआ है। दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मू ने इस विमान हादसे पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मुआन एयरपोर्ट पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन और बचान के सभी प्रयासों के आदेश दिए। चोई सांग-मू को शुक्रवार को देश का अंतरिम नेता बनाया गया था, क्योंकि पिछले कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग लगाया गया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code