1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम, शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक
बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम, शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक

बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम, शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक

0
Social Share

मेलबर्न, 26 दिसम्बर। यह कहने में तनिक भी संकोच नहीं कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के साथ आज से प्रारंभ बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहले दिन विशुद्ध रूप से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, जब प्रथम प्रवेशी ओपनर सैम कोंस्टास सहित शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों ने न सिर्फ आकर्षक अर्धशतक ठोके वरन कुल चार अर्धशतकीय भागीदारियों के सहारे कंगारुओं ने 86 ओवरों में छह विकेट पर 311 रनों से गुरुवार का समापन किया।

जसप्रीत बुमराह ने किए तीन शिकार

गनीमत रही कि आईसीसी रैंकिंग के शीर्षस्थ गेंदबाज भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह (3-75) ने तीसरे सत्र में त्वरित अंतराल पर दो विकेट निकालकर मेहमानों को तनिक राहत दी, अन्यथा कंगारू चाय के बाद एक समय 65 ओवरों में दो विकेट पर ही 237 रनों तक जा पहुंचे थे। अंततः स्टंप्स उखाड़े गए तो पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 68 रन, 111 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व कप्तान पैट कमिंस (नाबाद आठ रन, एक चौका) क्रीज पर उपस्थित थे।

रिकॉर्ड दर्शकों के सम्मुख प्रथम प्रवेशी सैम कोंस्टास ने वाहवाही लूटी

एमसीजी पर पहले दिन यदि 87,242 दर्शकों की मौजूदगी ने दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में एक दिन की उपस्थिति का नया रिकॉर्ड बनाया तो 19 वर्षीय कोस्टास ने भी अपनी जानदार अर्धशतकीय पारी (60 रन, 65 गेंद, दो छक्के, छह चौके) से दर्शकों की वाहवाही की और बुमराह पर दो छक्के भी जड़े।

कोंस्टास से भिड़े विराट कोहली पर जुर्माना और एक डिमेरिट अंक

हालांकि पहले सत्र में 10वें ओवर के बाद मैदान पर कुछ अप्रिय नजारा भी देखने को मिला, जब टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट पदार्पण करने वाले चौथे सबसे कम उम्र खिलाड़ी कोंस्टास से जाने-अनजाने जा भिड़े। छोर बदलने के दौरान विराट विकेट पर ही कोंस्टास से कंधा टकरा बैठे। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में थोड़ी बहस भी हुई।

लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा व अंपायर ने तत्काल मामला संभाल लिया। फिलहाल गलती विराट की थी, और दिन की समाप्ति पर आईसीसी मैच रेफरी ने उन्हें कदाचार का दोषी ठहराते हुए उनकी मैच फीस की 20 फीसदी राशि काट ली और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया।

ख्वाजा ने कोंस्टास व लाबुशेन संग कीं अर्धशतकीय साझेदारियां

खैर, कोंस्टास ने पारी की शुरुआत करने उतरे सीनियर पार्टनर उस्मान ख्वाजा (57 रन, 121 गेंद, छह चौके) संग 89 रनों की साझेदारी भी की। रवींद्र जडेजा (1-54) ने लंच (1-112) के पहले 20वें ओवर में कोंस्टास को पगबाधा कर भारत को पहली सफलता दिलाई तो मार्नस लाबुशाने (72 रन, 145 गेंद, सात चौके) व ख्वाजा के बीच 65 रनों की भागीदारी आ गई। बुमराह ने 45वें ओवर की पहली गेंद पर ख्वाजा को राहुल से कैच करा यह भागीदारी तोड़ी।

लाबुशाने व स्मिथ के बीच 83 रनों की भागीदारी

लाबुशाने ने नए बल्लेबाज स्टीव स्मिथ संग चाय (2-176) निकालते हुए तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की एक मजबूत साझेदारी की। इसके बाद भारतीय खेमे में तनिक जोश दिखा, जब ऑस्ट्रेलिया ने 24 गेंदों के भीतर नौ रनों की वृद्धि पर तीन बल्लेबाज खो दिए। सबसे पहले ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (1-37) ने 66वें ओवर की पहली गेंद लाबुशाने को कोहली से कैच कराया।

ऑस्ट्रेलिया ने 9 रनों की वृद्धि पर 3 बल्लेबाज खो दिए

उसके बाद दर्शकों दीर्घा से ‘बूम बूम बुमराह’ का शोर गूंजने लगा, जब सुपरफास्ट गेंदबाज ने 67वें ओवर में उस ट्रेविस हेड को खाता खोले बिना बोल्ड मार दिया, जो लगातार दो शतक बनाकर इस टेस्ट में उतरे थे। अगले ओवर में बुमराह ने खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श (4) को भी पंत से कैच करा दिया।

स्कोर कार्ड

फिलहाल स्टीव स्मिथ ने टीम की लड़खड़ाहट रोकी और एलेक्स कैरी (31 रन, 41 गेंद, एक छक्का) के साथ छठे विकेट के लिए 53 रनों की भागीदारी से दल को 299 रनों तक पहुंचा दिया। आकाशदीप (1-59) ने खेल समाप्ति से तनिक पहले कैरी को विकेट के पीछे कैच करा यह भागीदारी तोड़ी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code