1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. रूस में 9/11 जैसा हमला, कजान में इमारतों से टकराए ड्रोन, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं
रूस में 9/11 जैसा हमला, कजान में इमारतों से टकराए ड्रोन, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं

रूस में 9/11 जैसा हमला, कजान में इमारतों से टकराए ड्रोन, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं

0
Social Share

मॉस्को, 21 दिसम्बर। रूस के कजान शहर में कम से कम 6 इमारतों से ड्रोन से हमले किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये ड्रोन कई अन्य इमारतों को निशाना बनाने वाले थे, लेकिन रूसी एयर डिफेंस सिस्टम में इन्हें नाकाम कर दिया।

उपलब्ध तस्वीरों के अनुसार इमारतों से ड्रोन टकरा गए और फिर जोरदार धमाके सुनाई दिए। इसे 9/11 जैसा हमला बताया जा रहा है। हालांकि अमेरिका में 9/11 का हमला काफी बड़ा था और तब इमारतों से विमान टकराए थे। उस हमले में जान माल का बड़ा नुकसान हुआ था। हालांकि रूस में हुए हमलों में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

रूसी मीडिया का कहना है कि यूक्रेन ने यह हमला किया है। हालांकि यूक्रेन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। रूस के कजान शहर की गिनती सुरक्षित और शांत शहरों में होती है। कजान में फिलहाल हवाई यातायात बंद कर दिया गया है। इस शहर की आबादी करीब 14 लाख की है।

बीते दिनों रूसी जनरल की भी हत्या कर दी गई थी। इसीलिए यूक्रेन पर शक गहराया हुआ है। रूस दुनिया की महाशक्तियों में से है। ऐसे में यदि रूस भी जवाब देता है तो युद्ध की स्थितियां और ज्यादा गंभीर हो सकती हैं।

इससे पहले रूस के रिल्स्क में यूक्रेन के मिसाइल हमले में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। रूस के कुर्स्क क्षेत्र के कार्यवाहक गवर्नर अलेक्जेंडर खिनश्टाइन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। खिनश्टाइन ने कहा कि यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने रिल्स्क शहर पर मिसाइल हमला किया। बाद में रूसी जांच समिति ने आज कहा कि उसने रिल्स्क शहर पर यूक्रेनी हमलों को लेकर आतंकवादी हमले के आरोपों पर आपराधिक मामला खोला है।

खिनश्टाइन ने टेलीग्राम पर कहा, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। 13 वर्षीय बच्चे समेत दस लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें रिल्स्क के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट अस्पताल ले जाया गया। वे सभी चिकित्सकीय देखरेख में हैं। उनकी चोटें मामूली बताई गई हैं।’ गवर्नर ने कहा कि आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर काम करना जारी रखे हुए हैं और विशेषज्ञ नुकसान का आकलन कर रहे हैं एवं पीड़ितों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान कर रहे हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code