1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. भारतीय महिलाओं ने जीती टी20 सीरीज, अंतिम मैच में रिकॉर्ड स्कोर के सामने वेस्टइंडीज 60 रनों से परास्त
भारतीय महिलाओं ने जीती टी20 सीरीज, अंतिम मैच में रिकॉर्ड स्कोर के सामने वेस्टइंडीज 60 रनों से परास्त

भारतीय महिलाओं ने जीती टी20 सीरीज, अंतिम मैच में रिकॉर्ड स्कोर के सामने वेस्टइंडीज 60 रनों से परास्त

0
Social Share

नवी मुंबई, 19 दिसम्बर। कप्तान स्मृति मंधाना (77 रन, 47 गेंद, एक छक्का, 13 चौके) व ऋचा घोष (54 रन, 21 गेंद, पांच छ्क्के, तीन चौके) के तूफानी अर्धशतकीय प्रहारों के बीच भारतीय महिलाओं ने गुरुवार को यहां खेले गए तीसरे व निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में न सिर्फ कीर्तिमानों की झड़ी लगाई वरन वेस्टइंडीज को 60 रनों से शिकस्त देने के साथ सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

घरेलू सरजमीं पर अक्टूबर, 2019 के बाद पहली टी20 सीरीज जीती

डॉ. डीवाई स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारतीय टीम ने चार विकेट पर ही 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में विंडीज टीम नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम अक्टूबर, 2019 के बाद घरेलू सरजमीं पर पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतने में सफल हो गई।

मैच के दौरान बने कुछ कीर्तिमानों पर नजर

  • ऋचा घोष ने 18 गेंदों पर जड़ा पचासा। उन्होंने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और ऑस्ट्रेलिया की फोएबे लिचफील्ड के सबसे तेज अर्धशतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।
  • स्मृति मंधाना ने 30वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक ठोका। उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स का रिकॉर्ड तोड़ा।
  • भारत ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वोच्च स्कोर (4-217) बनाया। भारत का पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर पांच विकेट पर 201 रन था, जो उसने इसी वर्ष एशिया कप में यूएई के खिलाफ बनाया था।
  • भारत व वेस्टइंडीज के बीच सर्वोच्च कुल योग (374) का नया रिकॉर्ड बना। दिलचस्प यह है कि सर्वोच्च कुल योग का पिछला रिकॉर्ड (341) भी इसी सीरीज के पहले मैच में गत 15 दिसम्बर को इसी मैदान पर बना था।

राधा के सामने सिर्फ चिनेल हेनरी ही दम दिखा सकीं

मुकाबले की बात करें तो मेजबानों के भारी भरकम लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। तूफानी अंदाज दिखाने वालीं चिनेल हेनरी (43 रन, 16 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहीं जबकि डिएंड्रा डोटिन (25 रन, 17 गेंद, चार चौके) और कप्तान हेली मैथ्यूज (22 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। भारतीय स्पिनर राधा यादव ने 29 रन देकर चार विकेट चटकाए।

स्मृति मंधाना ने ठोका वर्ष का आठवां अर्धशतक

इसके पूर्व भारतीय पारी में उमा छेत्री (0) भले ही पहले ही ओवर में लौट गईं। लेकिन चोटिल हरमनप्रीत कौर की जगह लगातार दूसरे मैच में टीम की कमान संभालने वाली स्मृति ने तत्काल रफ्तार पकड़ ली। इस क्रम में उन्होंने सीरीज में लगातार तीसरा व इस वर्ष का आठवां अर्धशतक ठोक दिया।

मंधाना व जेमिमा के बीच 55 गेंदों पर 98 रनों की साझेदारी

इसके साथ ही वह इस वर्ष टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप की सबसे सफल बल्लेबाज बन गईं। उनके नाम इस वर्ष अब तक 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 763 रन दर्ज हो चुके हैं।तीन मैचों में सर्वाधिक 193 रनों के साथ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनीं मंधाना ने जेमिमा रोड्रिग्स (39 रन, 28 गेंद, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर 98 रन की साझेदारी कर दी।

स्कोर कार्ड

जेमिमा के लौटने के बाद करिअर का सिर्फ दूसरा मैच खेलने उतरीं 20 वर्षीया राघवी आनंद बिष्ट (नाबाद 31 रन, 22 गेंद, एक छक्का, दो चौके, एक छक्का) ने छाप छोड़ी। उनके साथ 27 गेंदों पर 44 रनों की भागीदारी के बाद स्मृति ने 15वें ओवर में डिएंड्रा डोटिन की गेंद पर हेनरी को कैच थमा दिया।

ऋचा ने राघवी संग सिर्फ 32 गेंदों पर ठोक दिए 70 रन

इसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ऋचा ने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी वाले तीव्रतम अर्धशतक के बीच ताबड़तोड़ प्रहारों से रंग जमा दिया। उन्होंने राघवी संग सिर्फ 32 गेंदों पर 70 रनों की साझेदारी से टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई तथा डीवाई पाटिल स्टेडियम में मौजूद 40 हजार से अधिक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

एक दिनी सीरीज का पहला मैच वडोदरा में 22 दिसम्बर को

टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें अब वडोदरा जाएंगी, जहां तीन मैचों की एक दिनी सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 22 दिसम्बर को होगा जबकि 24 व 27 दिसम्बर को दूसरा व तीसरा मैच खेला जाएगा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code