यूपी विधानसभा : 17865 करोड़ रुपये से अधिक का अनुपूरक बजट पेश, सुरेश खन्ना बोले – यह सरकार का संवैधानिक अधिकार
लखनऊ 17 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया। अनुपूरक बजट का आकार 17 हजार 865 करोड़ 72 लाख रुपये है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में बजट प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि साल का दूसरा अनुपूरक बजट मूल बजट का 2.42 फीसदी है। मूल बजट सात लाख 36 हजार 437.71 करोड़ रुपये का था।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में द्वितीय अनुपूरक बजट का आकार ₹17,865.72 करोड़ है, जो मूल बजट ₹7,36,437.71 करोड़ का 2.42% है। इसमें ₹790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव सम्मिलित किए गए हैं।
इसमें जो पहला अनुपूरक बजट था हमारा वह ₹12,209.93 करोड़ का था। वर्तमान में मिलाकर इस बजट का आकार… pic.twitter.com/BVtXxdevFq
— Government of UP (@UPGovt) December 17, 2024
आज पेश किए गए अनुपूरक बजट में 790.49 करोड़ रुपये के नये प्रस्ताव शामिल किये गये हैं। साथ ही इसमे केंद्रीय योजनाओं में 422.56 करोड़ रुपये के क्रेंद्रांश की राशि में शामिल है। वित्त मंत्री ने कहा कि अनुपूरक बजट का मकसद मूलत: विकास योजनाओं में तेजी लाने और महाकुंभ 2025 को भव्य रूप देना है। विकास सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए अनुपूरक बजट लाना सरकार का संवैधानिक अधिकार है।
सुरेश खन्ना ने कहा कि अनुपूरक बजट में निहित धनराशि से ऊर्जा विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, सूचना विभाग, परिवार कल्याण विभाग, पशुधन विभाग और चिकित्सा विभाग समेत अन्य को उनकी जरुरत के हिसाब से बजट आंवटित किया जाएगा। गौरतलब है कि योगी सरकार इससे पहले अपने दूसरे कार्यकाल का पहला अनुपूरक बजट 30 जुलाई को लायी थी। उस समय अनुपूरक बजट का आकार 12 हजार 209.93 करोड़ रुपये का था।