राज्यसभा में दी गई पूर्व सदस्य एसएम कृष्णा को श्रद्धांजलि, बोले धनखड़- देश ने एक दूरदर्शी नेता खो दिया
नई दिल्ली, 10 दिसम्बर। राज्यसभा ने पूर्व विदेश मंत्री एवं उच्च सदन में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ नेता एस एम कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मंगलवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह सदन के समवेत होने पर कहा कि उन्हें सदस्यों के साथ बड़े दुख के साथ यह जानकारी साझा करनी पड़ रही है कि उच्च सदन के पूर्व सदस्य एस एम कृष्णा का आज बेंगलुरू में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे ।
उन्होंने कहा कि श्री कृष्णा कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहने के अलावा दो बार राज्यसभा के और तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे। वह भारत के विदेश मंत्री भी रहे। सभापति ने कहा कि श्री कृष्णा के निधन से देश ने एक दूरदर्शी नेता, कुशल प्रशासक तथा योग्य सांसद खो दिया है। इसके बाद सदन ने दिवंगत आत्मा के सम्मान में मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
धनखड़ ने मानवाधिकार दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में प्रत्येक वर्ष दस दिसम्बर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानवाधिकार सर्वव्यापी घोषणा को अपनाने की 76वीं वर्षगांठ है। उन्होंने कहा कि आज का दिन प्रत्येक व्यक्ति को मिले समान अधिकारों और उनके प्रति सभी की वचनबद्धता की याद दिलाता है। यह दिन सभी नागरिकों को समान अवसर तथा अधिकारों का प्रतीक है।