1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. पर्थ टेस्ट : यशस्वी व विराट के शतकों से भारत ने रखा 534 रनों का दुर्गम लक्ष्य, ऑस्ट्रेलिया बड़ी पराजय के खतरे में
पर्थ टेस्ट : यशस्वी व विराट के शतकों से भारत ने रखा 534 रनों का दुर्गम लक्ष्य, ऑस्ट्रेलिया बड़ी पराजय के खतरे में

पर्थ टेस्ट : यशस्वी व विराट के शतकों से भारत ने रखा 534 रनों का दुर्गम लक्ष्य, ऑस्ट्रेलिया बड़ी पराजय के खतरे में

0
Social Share

पर्थ, 24 नवम्बर। पर्थ स्टेडियम की जीवंत पिच पर पहले दिन अवश्य विकेटों का पतझड़ देखने को मिला था। लेकिन विकेट का मिजाज बदलने के साथ भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा वर्चस्व स्थापित किया कि वह तीसरे दिन भी कंगारू गेंदबाजों के सिर चढ़कर बोला। इस क्रम में ओपनर यशस्वी जायसवाल (161 रन, 297 गेंद, 432 मिनट, तीन छक्के, 15 चौके) और विराट कोहली (नाबाद 100 रन, 143 गेंद, 221 मिनट, दो छक्के, आठ चौके) के शतकीय प्रहारों से टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 487 रनों तक पहुंचाकर घोषित की और प्रथम टेस्ट में मेजबानों के सामने 534 रनों का दुर्गम लक्ष्य रखने में सफल हो गई।

वहीं दिन के आखिर में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (2-1) व मो. सिराज (1-7) के सामने 4.2 ओवरों में 12 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए और पूरे दो दिनों का खेल शेष रहते खुद को बड़ी पराजय के खतरे में डाल दिया।

ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बने यशस्वी

भारतीय पारी की बात करें तो आज यशस्वी और कोहली के क्रीज पर रहते कई रिकॉर्ड बने। पहली पारी में खाता नहीं खोल सके यशस्वी ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी से न सिर्फ मेहमानों को मजबूती प्रदान की वरन वह ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए। यशस्वी से पहले एमएल जयसिम्हा (1968) और सुनील गावस्कर (1977) ने यह कारनामा किया है। यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में 2001 के बाद छक्के के साथ सेंचुरी पूरी करने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बने। उनसे पहले क्रिस गेल ने 2009 में और राहुल द्रविड़ ने 2003 में छक्के के साथ शतक पूरा किया था।

यशस्वी व राहुल ने 201 रनों की भागीदारी से 38 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 20 वर्षों बाद शतकीय साझेदारी करने वाले भारतीय ओपनर्स ने पिछली शाम के स्कोर 0-172 से पारी आगे बढ़ाई तो यूपी के 22 वर्षीय बल्लेबाज यशस्वी ने जल्द ही करिअर का चौथा शतक पूरा किया और केएल राहुल (77 रन, 176 गेंद, 295 मिनट पांच चौके) के साथ पहले विकेट पर 201 रनों की साझेदारी से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 38 वर्ष पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। सुनील गावस्कर व के. श्रीकांत ने 1986 के मेलबर्न टेस्ट में पहले विकेट पर 191 रनों की रिकॉर्ड भागीदारी की थी।

पडिक्कल व यशस्वी के बीच 74 रनों की साझेदारी

मिशेल स्टार्क (1-111) ने पारी के 63वें ओवर में राहुल को लौटाकर मेजबानों को पहली सफलता दिलाई तो देवदत्त पडिक्कल (25 रन, 71 गेंद, दो चौके) संग 74 रनों की साझेदारी कर यशस्वी ने लंच (1-275) निकाला। हालांकि लंच के बाद पहली गेंद पर जोश हेजलवुड ने पडिक्कल को स्मिथ से कैच करा दिया। नए बल्लेबाज विराट कोहली संग स्कोर 300 पार कराने के बाद यशस्वी की पारी पर विराम लगा, जो मिशेल मार्श को स्क्वायर कट करने में प्वॉइंट में स्मिथ को कैच दे बैठे (3-313)।

विराट ने 17 माह बाद जड़ा 30वां शतक, अनूठे क्लब में शामिल

यशस्वी के बाद 36 वर्षीय विराट की बारी थी, जो पहली पारी में सस्ते में आउट हो गए थे। काफी समय बाद चिर परिचित अंदाज में नजर आए विराट ने दिन के अंतिम सत्र में अपना 30वां शतक पूरा किया, जो उनके बल्ले से 17 माह बाद निकला। 119वां टेस्ट खेल रहे कोहली ने इसके साथ ही सर डॉन ब्रैडमैन (29 टेस्ट शतक) को पछाड़ा और अनूठे क्लब में शामिल हो गए। उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ भारत की तरफ से 30 या उससे ज्यादा शतक मार चुके हैं।

कोहली ने सुंदर व रेड्डी संग कीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां

हालांकि विराट को आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके ऋषभ पंत (1) व ध्रुव जुरेल (1) से ज्यादा सहयोग नहीं मिला। लेकिन वॉशिंगटन सुंदर (29 रन, 94 गेंद, एक चौका) व नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद 38 रन, 27 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) संग मिलकर दो बड़ी अर्धशतकीय भागीदारियों से उन्होंने भारत को गगनचुंबी स्कोर प्रदान कर दिया। विराट के साथ छठे विकेट पर 89 रन जोड़ने वाले सुंदर को चाय (5-359) के बाद ऑफ स्पिनर नैथन लियोन (2-96) ने अपना दूसरा शिकार बनाया तो पारी घोषित होने तक कोहली व नीतीश सातवें विकेट के लिए 77 रन जोड़ चुके थे।

स्कोर कार्ड

दुरुह लक्ष्य के सामने अंतिम क्षणों में दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथी ही गेंद पर झटका लगा, जब बुमराह ने नैथन मैक्स्वीनी (0) को पगबाधा कर दिया। उधर सिराज ने चौथे ओवर में कप्तान पैट कमिंस (2) को निबटाया तो पहली पारी में पांच शिकर करने वाले बुमराह ने अगले ओवर की दूसरी गेंद पर मार्नस लाबुशाने (3) को पगबाधा कर दिया। अंपायरों ने यहीं खेल समाप्ति की घोषणा कर दी। उस वक्त ओपनर उस्मान ख्वाजा तीन रन बनाकर खेल रहे थे।

 

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code