1. Home
  2. अपराध
  3. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपित शिव कुमार बहराइच से गिरफ्तार, अनमोल बिश्नोई को लेकर किया बड़ा खुलासा
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपित शिव कुमार बहराइच से गिरफ्तार, अनमोल बिश्नोई को लेकर किया बड़ा खुलासा

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपित शिव कुमार बहराइच से गिरफ्तार, अनमोल बिश्नोई को लेकर किया बड़ा खुलासा

0
Social Share

बहराइच, 10 नवम्बर। महाराष्ट्र की राजनीति के एक प्रमुख चेहरे व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य आरोपित शिव कुमार उर्फ शिवा को यूपी एसटीएफ व मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम में रविवार को बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार कर लिया।

नेपाल भागने की फिराक में था 20 वर्षीय शिव कुमार

देखने में स्कूली छात्र नजर आने वाला 20 वर्षीय शिव कुमार की बाबा सिद्दीकी के मर्डर की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में अहम भूमिका बताई जा रही है। इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक रखने वाला ये आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद हिन्दुस्तान की सीमा पार कर नेपाल जाने का प्रयास कर रहा था। लेकिन उससे पहले जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ की टीम का नेतृत्व परमेश कुमार शुक्ल की मुख्यालय स्थित टीम के उप निरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी द्वारा किया गया।

शिव कुमार की मदद करने के आरोप में यूपी के 4 अन्य लोग गिरफ्तार

शिव कुमार की मदद करने के आरोप में यूपी के रहने वाले चार अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेषेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं। इस जघन्य हत्याकांड के तुरंत बाद पुलिस ने दो शूटरों धर्मराज कश्यप और गुरमसिंह को गिरफ्तार कर लिया था जबकि शिव कुमार फरार होने में कामयाब रहा था। उसने बाबा पर दो गोलियां चलाई थीं। इसके बाद इंस्टाग्राम पर माफिया स्टाइल में रील बनाकर अपना टशन भी दिखाया था।

पूछताछ में शिव कुमार ने किए कई बड़े खुलासे

मुख्य शूटर शिव कुमार ने यूपी पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है और खुद को लॉरेश बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ बता रहा है। उसने खुलासा किया कि विदेश में बैठे लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। अनमोल बिश्नोई से उसकी बात शुभम लोनकर ने कई बार कराई थी।

अनमोल ने हत्या के लिए 10 लाख के साथ हर माह पैसे देने का वादा किया था

पुलिस पूछताछ में शिव कुमार ने बताया कि वह और धर्मराज कश्यप एक ही गांव के रहने वाले हैं। वो पुणे में स्क्रैप का काम करता था। शुभम लोनकर और उसकी दुकान आसपास थी। शुभम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है। उसने स्नैप चैट के जरिए उसके भाई अनमोल बिश्नोई से बात कराई थी। उसने बाबा सिद्दीकी की हत्या के एवज में 10 लाख के साथ हर महीने पैसे देने का वादा किया था।

शुभम लोनकर और यासीन अख्तर ने दिए थे हथियार व मोबाइल

बकौल शिवकुमार बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए हथियार, मोबाइल और सिम शुभम लोनकर और यासीन अख्तर ने दिया था। वारदात को अंजान देने के बाद आपस में बात करने के लिए तीनों शूटरों को नए सिम और मोबाइल भी दिए गए थे। उन तीनों ने कई दिनों तक मुंबई में बाबा सिद्दीकी की रेकी करने के बाद 12 अक्टूबर की रात उनकी हत्या कर दी।

मुंबई पुलिस गिरफ्तार आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाएगी

चूंकि उस दिन विजय दशमी थी, लिहाजा पुलिस और भीड़ होने के कारण दो शूटर मौके पर पकड़ लिए गए। लेकिन शिव कुमार वहां से फरार हो गया। उसने अपना फोन रास्ते में फेंक दिया और पुणे चला गया। वहां से झांसी और लखनऊ के रास्ते बहराइच पहुंच गया था। रास्ते में वो लोगों के फोन मांगकर अपने साथियों और हैंडलर से बात करता रहा। उसी समय उसे पता चला कि उसके नेपाल जाने की व्यवस्था कर दी गई है। लेकिन फरार होने से पहले सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. अब मुंबई पुलिस उन सभी को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की तैयारी में है।

अनमोल बिश्नोई ही सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड

फिलहाल शिव कुमार के खुलासे और मुंबई क्राइम ब्रांच की अब तक की जांच में ये बात तो साफ हो गई है कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का असली मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई ही है। उसके इशारे पर ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक गोली चलाने वाले तीन शूटरों के अलावा पुणे से गिरफ्तार परवीन लोनकार भी अनमोल बिश्नोई के साथ सीधे संपर्क मे था। एनआईए ने अनमोल के सिर पर 10 लाख के इनाम का एलान कर रखा है।

मूसावाला मर्डर केस के बाद से ही अनमोल फरार

एनआई को अनमोल बिश्नोई की तलाश पहले से ही है। सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस के बाद से ही वह फरार है। पहले उसके केन्या में देखे जाने की खबर आई थी। लेकिन फिर दो साल पहले अप्रैल, 2023 मे अमेरिकी राज्य कैलिफॉर्निया के बेकर्सफील्ड में वह एक कार्यक्रम में दिखा था। पंजाबी सिंगर औजला और शेरीमान के इस कार्यक्रम में अनमोल की स्टेज पर तस्वीरें सामने आई थी। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और फिरौती से जुड़े 11 संगीन केस दर्ज हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code