टी20 सीरीज : सैमसन के रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद स्पिनर्स चमके, पहले मैच में टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका पर बड़ी जीत
डरबन, 8 नवम्बर। ओपनर संजू सैमसन के रिकॉर्डतोड़ तूफानी शतकीय प्रहार (107 रन, 50 गेंद, 10 छक्के, सात चौके) के बाद लेग स्पिनरद्वय वरुण चक्रवर्ती (3-25) और रवि बिश्नोई (3-28) ने शेष काम पूरा किया। इसका परिणाम यह हुआ कि टीम इंडिया ने शुक्रवार को यहां खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
For his sublime century in the 1st T20I, Sanju Samson receives the Player of the Match award 👏👏
Scorecard – https://t.co/0NYhIHEpq0#TeamIndia | #SAvIND | @IamSanjuSamson pic.twitter.com/Y6Xgh0YKXZ
— BCCI (@BCCI) November 8, 2024
किंग्समीड ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी के लिए बाध्य भारत ने सैमसन के लगातार दूसरे शतक और कप्तान सूर्यकुमार यादव (21 रन, 17 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व तिलक वर्मा (33 रन, 18 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) संग उनकी दो अर्धशतकीय भागीदारियों की मदद से 20 ओवरों में आठ विकेट पर 202 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 17.5 ओवरों में 141 रनों पर सीमित हो गई।
बड़े लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका को अर्शदीप सिंह (1-25) व आवेश खान (2-28) ने शुरुआती झटके दिए। इनमें अर्शदीप ने तो पारी की चौथी ही गेंद पर विपक्षी कप्तान एडेन मार्करम (आठ रन, दो चौके) को विकेट के पीछे सैमसन से कैच करा दिया जबकि चौथे ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स (11 रन, एक छक्का) आवेश के पहले शिकार बने (2-30)।
वरुण चक्रवर्ती व रवि बिश्नोई ने आपस में 6 विकेट बांटे
इसके बाद दो लेग स्पिनर गुगली विशेषज्ञों – वरुण चक्रवर्ती व रवि बिश्नोई के सामने अन्य बल्लेबाज ज्यादा दूर तक नहीं जा सके। हेनरिस क्लासेन (25 रन, 22 गेंद, एक छक्का, दो चौके), गेराल्ड कोट्जी (23 रन, 11 गेंद, तीन छक्के) व रेयान रिकेल्टन (21 रन, 11 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ही 20 के ऊपर पहुंच सके।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के तीव्रतम शतकवीर बने सैमसन
इसके पूर्व भारतीय पारी के हीरो तो तिरुवंतपुरम के 29 वर्षीय बल्लेबाज सैमसन ही रहे, जिन्होंने गत 12 अक्टूबर को हैदराबाद बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 मैच में 111 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इसके साथ ही वह लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन गए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भारतीय द्वारा बनाया गया यह सबसे तेज टी20 शतक भी था।
संजू ने सूर्या और तिलक संग कीं दो विस्फोटक अर्धशतकीय भागीदारियां
भारतीयों की विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकत है कि 202 रनों में से कुल 146 रन बाउंड्री (17 चौके और 13 छक्के) से आए। वहीं सैमसन के 107 रनों में से 88 रन बाउंड्री में बनाए गए, जिनमें सात चौके और 10 छक्के शामिल थे। इस क्रम में संजू ने सूर्या के साथ 37 गेंदों पर 66 रन और तिलक वर्मा के साथ 34 गेंदों पर 77 रनों की दो विस्फोटक साझेदारियां भी कीं।
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सैमसन 16वें ओवर में 175 के योग पर चौथे बल्लेबाज के रूप में स्पिनर नकाबायोमजी पीटर के शिकार बने। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने कुछ हद तक वापसी की, जिससे भारत अंतिम छह ओवरों में 40 रन ही बना सका। दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोट्जी ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दोनों टीमों के बीच 10 नवम्बर को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।