1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. न्यूजीलैंड ने 3-0 के क्लीन स्वीप से भारत में रचा इतिहास, मुंबई टेस्ट में भी टीम इंडिया 25 रनों से परास्त
न्यूजीलैंड ने 3-0 के क्लीन स्वीप से भारत में रचा इतिहास, मुंबई टेस्ट में भी टीम इंडिया 25 रनों से परास्त

न्यूजीलैंड ने 3-0 के क्लीन स्वीप से भारत में रचा इतिहास, मुंबई टेस्ट में भी टीम इंडिया 25 रनों से परास्त

0
Social Share

मुंबई, 3 नवम्बर। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टेस्ट इतिहास में भारतीय जमीन पर रविवार को वो कारनामा कर दिखाया, जो आज तक कोई भी मेहमान प्रतिद्वंद्वी नहीं कर सका था। इस क्रम में टॉम लाथम की अगुआई में कीवियों ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा व अंतिम टेस्ट भी तीसरे ही दिन 25 रनों से अपने नाम किया और 3-0 के अंतर से टीम इंडिया का पूर्ण सफाया कर दिया।

वैसे तो बेंगलुरु और पुणे के पहले दोनों टेस्ट मैचों में मेजबानों को आसानी से हराने के साथ न्यूजीलैंड ने भारतीय धरती पर पहली बार सीरीज जीतकर पहले ही इतिहास रच दिया था। दिलचस्पी यह देखने में थी कि रोहित एंड कम्पनी मुंबई टेस्ट में क्लीन स्वीप से बच पाती है अथवा नहीं।

रवींद्र जडेजा (10-120) की कोशिशों पर बल्लेबाजों ने पानी फेरा

इस क्रम में हरफनमौला रवींद्र जडेजा की, जिन्होंने दोनों पारियों में पांच-पांच शिकार कर मैच में 120 रन खर्च कर 10 विकेट लिए थे, अगुआई में गेंदबाजों ने दो बार मेहमानों को कम स्कोर पर रोकने के साथ भारत को मौका भी उपलब्ध कराया था। लेकिन बल्लेबाजों ने रुलाने वाला प्रदर्शन जारी रखा और 147 रनों के विजय लक्ष्य के सामने रोहित सेना तीसरे दिन लंच के बाद सिर्फ 29.1 ओवरों में 121 रनों पर ही बिखर गई।

भारत को अपनी धरती पर पहली बार 0-3 से शर्मनाक समर्पण करना पड़ा

भारत के 92 वर्षों के टेस्ट इतिहास में यह पहला अवसर था, जब उसे अपनी धरती पर तीन या ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज 0-3 से शर्मनाक समर्पण करना पड़ा। हालांकि घरेलू मैदान पर भारत को अंतिम बार 2000 में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था, जब दक्षिण अफ्रीकी ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी। इसी क्रम में घरेलू मैदान पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में 12 वर्षों बाद भारत का अजेय क्रम टूटा। इस दौरान ने टीम इंडिया ने लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती थी।

स्कोर कार्ड

मैच पर एक नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 263 रनों पर समाप्त हुई थी और उसे 28 रनों की बढ़त मिली थी। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी, जो पिछली शाम 9-171 पर रुकी थी, आज दो ओवरों में ही 174 रन पर खत्म हुई। फिलहाल भारतीय टीम 147 रनों का विजय लक्ष्य भी नहीं पा सकी।

दूसरी पारी में भी पचासा जड़ने वाले पंत का एकल संघर्ष अर्थहीन

भारत की ओर से ऋषभ पंत ने न सिर्फ दूसरी पारी में भी पचासा जड़ा वरन सर्वाधिक 64 रनों (57 गेंद, 84 मिनट, एक छक्का, नौ चौके) के साथ विपक्षी वामहस्त ऑर्थोडॉक्स स्पिनर एजाज पटेल (6-57) व ग्लेन फिलिप्स (3-42) के सामने संघर्ष करने वाले इकलौते बल्लेबाज के रूप में उभरे। उनके अलावा सिर्फ वॉशिंगटन सुंदर (12) व कप्तान रोहित शर्मा (11) ही दहाई में पहुंच सके।

एजाज पटेल (11-160) बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच

महज 29 रनों पर पांच विकेट खो चुके मेजबान दल के लिए पंत व जडेजा (छह) के बीच 42 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी देखने को मिली जबकि सुंदर के साथ सातवें विकेट पर 35 रन जोड़कर पंत ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। मैच में 160 रन देकर 11 विकेट लेने वाले मुंबई में जन्मे गेंदबाज एजाज पटेल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किए गए जबकि तीन मैचों में 244 रन बनाने वाले विल यंग ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code