महाराष्ट्र चुनाव : अजित पवार की NCP ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, बारामती से लड़ेंगे डिप्टी सीएम
मुंबई, 23 अक्टूबर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के निमित्त उप मुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने आज 38 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी प्रमुख व डिप्टी सीएम अजित पवार ने खुद पवार खानदान की पारम्परिक बारामती सीट से लड़ने का फैसला किया है।
छगन भुजबल को येओला और दिलीप वाल्से को अम्बेगांव से टिकट
पार्टी ने छगन भुजबल को येओला और दिलीप वाल्से पाटिल को अम्बेगांव से उतारने फैसला का है। इसी क्रम में कोपुरगव से आशुतोष काले, अकोले से किरण लहामटे, बसमत से चंद्रकांत उर्फ राजू नवघरे, चिपलूण से शेखर निकम और मावल से सुनील शेलके को टिकट दिया गया है।
प्रत्याशियों में वे सभी 26 विधायक शामिल, जो शुरू से अजित पवार के साथ हैं
NCP उम्मीदवारों की पहली सूची में मंत्रियों समेत उन 26 विधायकों को इस बार भी प्रत्याशी बनाया गया है, जो सत्तारूढ़ खेमे में शामिल होने के समय अजित पवार के साथ थे। पार्टी ने अमरावती से मौजूदा विधायक सुलभा खोडके और इगतपुरी से हीरामन खोसकर को भी उम्मीदवार बनाया है। ये दोनों नेता हाल ही में कांग्रेस छोड़कर राकांपा में शामिल हुए हैं।
शिव-शाहू-फुले-आंबेडकरांच्या विचारांची शिदोरी जोपासून आणि थोरामोठ्यांचे आशीर्वाद घेऊन आम्ही पुढे पाऊल टाकत आहोत. महाराष्ट्र विधानसभा निवडणूक – २०२४ साठी राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाच्या वतीनं अधिकृत उमेदवारांची पहिली यादी जाहीर करण्यात येत आहे. मी सर्व उमेदवारांना त्यांच्या यशस्वी… pic.twitter.com/T6MOZPf5gs
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) October 23, 2024
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिवंगत माणिकराव गावित के बेटे भरत गावित को नवापुर से उम्मीदवार बनाया गया है। महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को डिंडोरी से और राज्य के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल को येवला सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता और पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले को अर्जुनी-मोरगांव निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है।
शिंदे शिवसेना 45 और भाजपा 99 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवम्बर को मतदान होगा जबकि 23 नवम्बर को मतों की गिनती की जाएगी। राज्य में महायुति सरकार के घटक दलों में शामिल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और भाजपा ने पहले ही अपनी पहली सूची जारी कर दी है।
शिंदे सेना ने मंगलवार की शाम 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। इनमें 37 मौजूदा विधायक तो शिंदे के प्रमुख वफादार हैं, जो पिछले वर्ष शिंदे के पार्टी से अलग होने पर उनके साथ चले गए थे। उधर भाजपा ने गत 20 अक्टूबर को 99 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी थी।