ओडिशा-पश्चिम बंगाल में चक्रवात ‘दाना’ ने दी दस्तक, कई ट्रेनें रद, स्कूल-कॉलेज बंद
भुवनेश्वर/कोलकाता, 23 अक्टूबर। भारत के तटीय राज्यों – ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात ‘दाना’ ने दस्तक दे दी है। तूफान की आहट को देखते हुए दोनों राज्यों के प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं और तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने का काम किया जा रहा है।
चक्रवात कल 120 किमी प्रति घंटे तक की गति से आगे बढ़ सकता है
दोनों राज्यों ने संवेदनशील क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है क्योंकि चक्रवात ‘दाना’ 25 अक्टूबर की सुबह 100-110 किमी प्रति घंटे की हवा की गति के साथ तटों को पार करने वाला है, जो 120 किमी प्रति घंटे तक की गति से आगे बढ़ सकता है। मछुआरों को 23 से 25 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की सलाह देते हुए आईएमडी ने चेतावनी दी है कि ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है और उसके बाद धीरे-धीरे बढ़ेगी।
ओड़िशा के 14 जिलों में 10 लाख लोगों को स्थानानंतरित करने की योजना
ओडिशा सरकार ने 14 जिलों के 3,000 गांवों से 10 लाख से अधिक लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित करने की योजना बनाई है, जिसमें राज्य की आधी आबादी के आसन्न चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार चक्रवात दाना का सामना करने के लिए तैयार है।
भारतीय तटरक्षक बल हाई अलर्ट पर
इस बीच भारतीय तटरक्षक बल ने कहा कि वह हाई अलर्ट पर है और उसने अपने जहाजों और विमानों को चक्रवात के कारण किसी भी आकस्मिक स्थिति का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार कर लिया है, जो दोनों पड़ोसी राज्यों में मूसलाधार बारिश लाएगा।
ओडिशा व बंगाल के ये जिले रहेंगे ज्यादा प्रभावित
वहीं भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप तट से लेकर पूरा पूर्वी तट आसन्न चक्रवात दाना से प्रभावित होने की संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के आधार पर, ओडिशा सरकार ने अंगुल, पुरी, नयागढ़, खोरधा, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, क्योंझर, ढेंकनाल, गंजम और मयूरभंज जैसे 14 जिलों को अलर्ट पर रखा है।
Subject: Cyclonic storm “DANA” over eastcentral Bay of Bengal (Cyclone Warning for Odisha and West Bengal coasts: Orange Message)
The cyclonic storm “DANA” (pronounced as Dana) over Eastcentral Bay of Bengal moved northwestwards with a speed of 15 kmph during past 6 hours and lay… pic.twitter.com/VNJGHKode7— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 23, 2024
बंगाल के जिन जिलों में तूफान का सबसे ज्यादा असर पड़ने की संभावना है, उनमें दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर के साथ-साथ तटीय क्षेत्र और पड़ोसी जिले जैसे पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, झारग्राम और हुगली शामिल हैं।
दोनों राज्यों में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
ओडिशा के 14 जिलों में करीब आते चक्रवात के मद्देनजर 23 से 25 अक्टूबर तक स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। उधर ममता बनर्जी ने कहा कि एहतियात के तौर पर 23 से 26 अक्टूबर तक सात जिलों में स्कूल बंद रहेंगे।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने 150 से अधिक ट्रेनें रद कीं
चक्रवात के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र से गुजरने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद कर दी गई हैं। रद की गई ट्रेनों में हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भी ओडिशा से गुजरने वाली और वहां से चलने वाली 198 ट्रेनों को रद कर दिया है।